|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीकी सैनिक इराक़ में फिर निशाना बने
इराक़ में दो अलग-अलग हमलों में पाँच अमरीकी सैनिक मारे गए हैं. अमरीकी अधिकारियों ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि राजधानी बग़दाद के पश्चिम में स्थित खल्दिया शहर में हुए एक धमाके में तीन अमरीकी सैनिकों की मौत हो गई है. दो अन्य सैनिक उस समय मारे गए जब फलुजा में अमरीकी सेना के एक काफ़िले के गुज़रते समय रोड के किनारे धमाका हुआ. ये धमाका अमरीका की एक सैनिक चौकी के पास हुआ और उसमें छह अमरीकी सैनिकों के साथ ही कई इराक़ी नागरिक भी घायल हुए हैं. खल्दिया शहर बग़दाद से लगभग 110 किलोमीटर पश्चिम में स्थित है. अमरीकी सेना के एक प्रवक्ता ने धमाके का कोई विस्तृत ब्यौरा तो नहीं दिया मगर ये ज़रूर कहा, "स्थानीय समय के अनुसार शाम सवा चार बजे एक गाड़ी के ज़रिए धमाका हुआ जिसमें अमरीकी टास्क फ़ोर्स के तीन सैनिक मारे गए और छह अन्य घायल हो गए." प्रवक्ता ने कहा कि दो घायलों को तो नज़दीक़ी अस्पताल भेजा गया जबकि अन्य का घटनास्थल पर ही उपचार हो रहा है. उन्होंने बताया कि इसमें कुछ इराक़ी लोग भी घायल हुए हैं.प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि धमाका कार बम के ज़रिए किया गया. इन हमलों के अलावा समारा शहर में भी एक हमला हुआ जो कि काफ़ी भीड़-भाड़ वाले इलाक़े में किया गया. इराक़ी और अमरीकी अधिकारियों के अनुसार उस हमले में कम से कम 33 लोग घायल हो गए. घायल होने वालों में अमरीकी सैनिक भी शामिल थे. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||