|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
खुले दिमाग से काम करेंगे चार्ल्स डेल्फ़र
इराक़ में अमरीका के नए मुख्य हथियार निरीक्षक चार्ल्स डेल्फ़र ने कहा है कि वह खुले दिमाग से काम करेंगे. डेल्फ़र ने सिर्फ महीने भर पहले इराक़ में महाविनाश के हथियार मिलने की संभावनाओं से इनकार किया था, लेकिन अब उनका कहना है वह विचार एक बाहरी व्यक्ति की हैसियत से था. अमरीका और ब्रिटेन ने महाविनाश के हथियारों के उसके कथित कार्यक्रम को उस पर हमले का मुख्य कारण बताया था.
डेल्फ़र से पहले अमरीकी हथियार निरीक्षक दल के प्रमुख रहे डेविड के का कहना है कि इराक़ के पास बड़ी संख्या में रासायनिक और जैविक हथियार होने की संभावना नहीं है. डेविड के के इस्तीफे के बाद डेल्फ़र को हथियार निरीक्षक दल का प्रमुख बनाया गया है. डेल्फ़र संयुक्त राष्ट्र के हथियार निरीक्षक दल के सदस्य के रूप में इराक़ में पहले काम कर चुके हैं. उन्होंने कहा, "मुझे जाँच का भार सौंपा गया है, और मुझे नहीं पता क्या परिणाम निकलता है." डेल्फ़र ने कहा, "मैं पहले से कोई विचार नहीं बनाना चाहता." उन्होंने कहा कि अमरीकी केंद्रीय ख़ुफ़िया एजेंसी सीआईए के प्रमुख जॉर्ज टेनेट ने सिर्फ एक ही चीज़ ढूंढने को कहा है- सच्चाई, वो चाहे जैसी भी हो. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||