|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
संयुक्त राष्ट्र का दल इराक़ पहुँचा
संयुक्त राष्ट्र का एक दल इराक़ में संयुक्त राष्ट्र के कर्मचारियों की फिर से तैनाती के बारे में स्थिति का जायज़ा लेने के लिए बग़दाद पहुँचा है. संयुक्त राष्ट्र ने इराक़ी राजधानी में अपने दफ़्तर पर पिछले अगस्त महीने में हुए हमले के बाद अपने कर्मचारियों को इराक़ से निकाल लिया था. हमले में संयुक्त राष्ट्र दूत सहित अनेक कर्मचारियों की मौत हो गई थी. संयुक्त राष्ट्र का दल इराक़ में सुरक्षा स्थिति का जायज़ा लेगा. दल उन भवनों का भी निरीक्षण करेगा जहाँ कि संयुक्त राष्ट्र का दफ़्तर बनाया जा सके. कर्मचारियों की दोबारा तैनाती का फ़ैसला संयुक्त राष्ट्र महासचिव कोफ़ी अन्नान को करना है. आम चुनाव का सवाल अमरीका चाहता है कि संयुक्त राष्ट्र उसके लिए यह आकलन करे कि क्या इराक़ में जून से पहले प्रत्यक्ष चुनाव कराना संभव है. अन्नान ने कहा है कि अगले सप्ताह वह इस बात की घोषणा करेंगे कि अमरीका के अनुरोध पर एक अध्ययन दल इराक़ भेजा जाए या नहीं. इराक़ के शिया मुसलमान देश में आम चुनाव कराने की माँग कर रहे हैं. दूसरी ओर अमरीका की मौजूदा योजना जून तक एक अंतरिम प्रशासन को सत्ता हस्तांतरित करने की है. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||