|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
दल इराक़ भेजने पर विचार : अन्नान
संयुक्त राष्ट्र इराक़ में सत्ता हस्तांतरण से पहले विश्वसनीय चुनाव कराने की संभावनाओं का पता लगाने के लिए वहाँ एक दल भेजने पर विचार कर रहा है. महासचिव कोफ़ी अन्नान ने इराक़ की अंतरिम शासकीय परिषद के सदस्यों से सोमवार को न्यूयॉर्क में मुलाक़ात के बाद यह संकेत दिया. कोफ़ी अन्नान ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र इराक़ में जुलाई के बाद कोई ठोस भूमिका निभा सकता है. अमरीका ने संयुक्त राष्ट्र से अनुरोध किया है कि वह इराक़ से वापस बुलाया गया स्टाफ़ फिर से भेज दे. ग़ौरतलब है कि संयुक्त राष्ट्र ने पिछसे साल अगस्त में बग़दाद में अपने मुख्यालय पर हुए आत्मघाती हमले के बाद कुछ स्टाफ हटा दिया था. उस हमले में 23 लोग लोग मारे गए थे. उधर इराक़ में मनोनीत सरकार बनाने की अमरीकी योजनाओं के विरोध में हज़ारों शियाओं ने बग़दाद में प्रदर्शन किए. संभावनाएं कोफ़ी अन्नान ने कहा है कि वह इराक़ में एक दल भेजने पर विचार कर रहे हैं जो यह पता लगाएगा कि क्या इस साल मई में चुनाव कराए जा सकते हैं.
इराक़ में अमरीकी प्रशासक पॉल ब्रेमर और अंतरिम शासकीय परिषद के सदस्यों ने कोफ़ी अन्नान से एक दल इराक़ भेजने का अनुरोध किया है. कोफ़ी अन्नान ने कहा, "मैं एक मिशन इराक़ भेजने पर विचार कर रहा हूँ जो वहाँ की ज़मीनी वास्तविकताओं के बारे में जानकारी एकत्र करेगा." महासचिव ने कहा कि वे इस बारे में कोई अंतिम फ़ैसला और विचार विमर्श के बाद ही करेंगे. विरोध फिलहाल अमरीका ने सरकार गठन के लिए जो योजना बनाई है उसके तहत क्षेत्रीय संस्थाएं ही मई के अंत तक एक अस्थाई संसद का चुनाव करेंगे. ग़ौरतलब है कि इन स्थानीय संस्थाओं का गठन अमरीका ने ही किया है जिसका मतलब होगा कि संसद भी अमरीकी पसंद की ही होगी.
अधिकतर शिया इस योजना का विरोध कर रहे हैं और वे प्रत्यक्ष चुनावों की माँग करते हुए प्रदर्शन भी कर रहे हैं. सोमवार को भी इराक़ में हज़ारों शिया मुसलमानों ने सत्ता हस्तांतरण के अमरीकी प्रस्ताव के विरोध में प्रदर्शन किया. मुख्य प्रदर्शन राजधानी बग़दाद और दक्षिणी शहर बसरा में हुए. विरोध प्रदर्शन में हज़ारों की संख्या में शिया मुसलमान आम चुनाव की माँग के नारे लगा रहे थे. एक नारा था- इलेक्शन करो, सेलेक्शन नहीं. उधर पॉल ब्रेमर ने कहा है कि अंतरिम प्रशासन के नेताओं को यह उम्मीद है कि संयुक्त राष्ट्र इराक़ में ठोस भूमिका निभाने के लिए वापस लौटेगा. जबकि संयुक्त राष्ट्र महासचिव कोफ़ी अन्नान ने कहा है कि अगर वापसी होगी भी तो धीरे-धीरे. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||