|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीकी मुख्यालय के पास धमाका
इराक़ की राजधानी बग़दाद में अमरीकी नेतृत्व वाली सेना के मुख्यालय के पास ही एक ज़बरदस्त धमाका हुआ है. अमरीका के नियंत्रण वाले इस इलाक़े को 'ग्रीन ज़ोन' के रूप में जाना जाता है. स्थानीय समय के अनुसार रात लगभग साढ़े दस बजे तीन धमाके हुए और उसके बाद ही सायरन बजने लगे. ये स्पष्ट रूप से पता नहीं चला कि धमाका किस निश्चित जगह पर हुआ है. इसमें किसी के मारे जाने या किसी अन्य तरह के नुक़सान की भी कोई ख़बर नहीं है. इससे लगभग आठ दिन पहले बग़दाद में अमरीकी मुख्यालय के पास ही हुए एक कार बम धमाके में कम से कम 20 लोग मारे गए थे और 60 लोग घायल हो गए थे. इराक़ में अमरीकी सैनिकों को लगातार निशाना बनाया जा रहा है. वहीं अगस्त महीने में बग़दाद में स्थित संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय को निशाना बनाया गया था. उसके बाद संयुक्त राष्ट्र ने वहाँ का मुख्यालय बंद करने का फ़ैसला लिया था. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||