| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
एंड्रयू गिलिगन ने भी इस्तीफ़ा दिया
बीबीसी संवाददाता एंड्रयू गिलिगन ने इस्तीफ़ा दे दिया है. ब्रिटेन सरकार और बीबीसी के बीच विवादों की जड़ में मुख्य रूप से एंड्रयू गिलिगन ही रहे हैं. गिलिगन ने पिछले साल बीबीसी के रेडियो-4 के कार्यक्रम में यह रिपोर्ट दी थी कि इराक़ के हथियारों की सक्रियता के बारे में 45 मिनट का दावा सही नहीं था और इसे सरकार ने बढ़ाचढ़ाकर पेश किया था. गिलिगन ने इस रिपोर्ट में अपनी बात कहने के लिए किसी सरकारी सूत्र का हवाला दिया था. गिलिगन ने इस सूत्र के ही हवाले से यह भी कहा था कि सरकार ने इराक़ के हथियारों के बारे में तैयार किए गए दस्तावेज़ में ख़ुफ़िया सूचनाओं को भी बढ़ाचढ़ाकर पेश किया. बाद में सरकार के वैज्ञानिक सलाहकार डॉक्टर डेविड केली ने आत्महत्या कर ली थी. उनकी मौत के कारणों की जाँच के लिए सरकार ने हटन जाँच आयोग गठित किया था जिसकी रिपोर्ट गत बुधवार को संसद में पेश की गई. हटन रिपोर्ट में इराक़ के हथियारों के बारे में की गई रिपोर्टिंग को लेकर बीबीसी की आलोचना की गई थी. इस आलोचना के बाद बीबीसी निदेशक मंडल के चेयरमैन गेविन डेविस और महानिदेशक ग्रेग डाइक पहले ही इस्तीफ़ा दे चुके हैं. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||