BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 05 जनवरी, 2004 को 05:14 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
जॉर्जिया के नए राष्ट्रपति होंगे साकशविली
जॉर्जिया के राष्ट्रपति
नए राष्ट्रपति की प्राथमिकता होगी भ्रष्टाचार उन्मूलन

जॉर्जिया के राष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष के नेता मिखाइल साकशविली ने जीत का दावा किया है.

उन्होंने बीबीसी से एक बातचीत में कहा कि भ्रष्टाचार से निबटना और देश को पूंजीनिवेशकों के लिए आकर्षक बनाना उनकी प्राथमिकताएँ होंगी.

छत्तीस साल उम्र के साकशविली ने नवंबर में उस जनआंदोलन का नेतृत्व किया था जिसके तहत एडुआर्ड शेवर्दनाद्ज़े को इस्तीफ़ा देना पड़ा था.

उन्होंने अमरीका से क़ानून की पढ़ाई की है और इस समय उनके सामने कई बड़ी चुनौतियाँ हैं.

हमारे पास आत्मविश्वास से भरपूर युवा मौजूद हैं. उन्होंने पश्चिम में शिक्षा हासिल की है, वे बहुत बुद्धिमान हैं और कई भाषाएँ जानते हैं.हमें इन लोगों को सरकारी पदों पर जगह देने की ज़रूरत है.

मिखाइल साकशविली

जॉर्जिया में अब भी अशांति है और अपराधों का बोलबाला है.

देश बिजली की कटौती और बेरोज़गारी की समस्याओं से भी जूझ रहा है.

साकशविली ने बीबीसी से कहा कि उनका पहला काम होगा भ्रष्टाचार का पूरी तरह ख़ात्मा.

उन्होंने कहा कि वह क़ानून का नियम लागू करेंगे और न्यायपालिका को उसका जायज़ गौरव दिलाएँगे.

उन्होंने कहा, "हमारे पास आत्मविश्वास से भरपूर युवा मौजूद हैं. उन्होंने पश्चिम में शिक्षा हासिल की है, वे बहुत बुद्धिमान हैं और कई भाषाएँ जानते हैं".

मतदान
साकशविली को 85 प्रतिशत मत मिले हैं

"हमें इन लोगों को सरकारी पदों पर जगह देने की ज़रूरत है".

परिणामों के सरकारी आँकड़े सोमवार को बाद में आएँगे लेकिन जॉर्जिया टेलीविज़न ने ग़ैर-सरकारी चुनावोपरांत आँकड़े जारी किए हैं.

इनसे पता चलता है कि साकशविली को कुल मतदान का 85.8 प्रतिशत मिला है जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी को केवल 0.4 प्रतिशत.

उन्होंने एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, "यह मेरी जीत नहीं है. यह जॉर्जिया की जनता की जीत है. मैं चाहता हूँ हम सब मिल कर एक नए जॉर्जिया का निर्माण करें".

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>