|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
जॉर्जिया के नए राष्ट्रपति होंगे साकशविली
जॉर्जिया के राष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष के नेता मिखाइल साकशविली ने जीत का दावा किया है. उन्होंने बीबीसी से एक बातचीत में कहा कि भ्रष्टाचार से निबटना और देश को पूंजीनिवेशकों के लिए आकर्षक बनाना उनकी प्राथमिकताएँ होंगी. छत्तीस साल उम्र के साकशविली ने नवंबर में उस जनआंदोलन का नेतृत्व किया था जिसके तहत एडुआर्ड शेवर्दनाद्ज़े को इस्तीफ़ा देना पड़ा था. उन्होंने अमरीका से क़ानून की पढ़ाई की है और इस समय उनके सामने कई बड़ी चुनौतियाँ हैं.
जॉर्जिया में अब भी अशांति है और अपराधों का बोलबाला है. देश बिजली की कटौती और बेरोज़गारी की समस्याओं से भी जूझ रहा है. साकशविली ने बीबीसी से कहा कि उनका पहला काम होगा भ्रष्टाचार का पूरी तरह ख़ात्मा. उन्होंने कहा कि वह क़ानून का नियम लागू करेंगे और न्यायपालिका को उसका जायज़ गौरव दिलाएँगे. उन्होंने कहा, "हमारे पास आत्मविश्वास से भरपूर युवा मौजूद हैं. उन्होंने पश्चिम में शिक्षा हासिल की है, वे बहुत बुद्धिमान हैं और कई भाषाएँ जानते हैं".
"हमें इन लोगों को सरकारी पदों पर जगह देने की ज़रूरत है". परिणामों के सरकारी आँकड़े सोमवार को बाद में आएँगे लेकिन जॉर्जिया टेलीविज़न ने ग़ैर-सरकारी चुनावोपरांत आँकड़े जारी किए हैं. इनसे पता चलता है कि साकशविली को कुल मतदान का 85.8 प्रतिशत मिला है जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी को केवल 0.4 प्रतिशत. उन्होंने एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, "यह मेरी जीत नहीं है. यह जॉर्जिया की जनता की जीत है. मैं चाहता हूँ हम सब मिल कर एक नए जॉर्जिया का निर्माण करें". |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||