|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका अडिग रहेगा: रम्सफ़ेल्ड
अमरीका के रक्षामंत्री डोनल्ड रम्सफ़ेल्ड ने कहा है कि इराक़ में अमरीकी सैनिकों पर हमलों के बावजूद इराक़ में मिशन को अधूरा नहीं छोड़ा जाएगा. उन्होंने कहा कि अमरीका तब तक इराक़ से नहीं हटेगा जब तक युद्ध जीत नहीं लिया जाता. इराक़ में रविवार को एक अमरीकी हेलिकॉप्टर मार गिराया गया था जिसमें 15 सैनिक मारे गए और बीस से ज़्यादा घायल हो गए. फ़लूजा में भी एक बम हमले में दो अमरीकी नागरिकों और एक सैनिक की मौत हो गई. इराक़ में अमरीकी सेना के कमांडर रिकार्डो साँचेज़ ने इन घटनाओं को रणनीतिक रुप से महत्वहीन बताया. इराक़ में अमरीकी प्रशासक पॉल ब्रेमर ने शनिवार को कहा था कि यह सप्ताह अमरीका के लिए बुरा रहा है. इराक़ में रेडक्रॉस के कार्योलय पर भी हाल के दिनों में हमला हुआ था. उसके अलावा और भी कई हमले हुए हैं. घटना रविवार को दिन में बग़दाद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर दो अमरीकी हेलिकॉप्टरों को निशाना बनाकर हमला किया गया था. हमले में एक हेलिकॉप्टर निशाना बन गया जिसमें सवार क़रीब तीस लोगों में से बीस घायल हो गए थे. बाद में 15 घायलों ने दम तोड़ दिया. सेना के अधिकारियों का कहना था कि अमरीका के दो शिनूक हेलिकॉप्टर कुछ सैनिकों को छुट्टी के लिए इराक़ से बाहर ले जाने के लिए एक अमरीकी सैनिक अड्डे से बग़दाद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए उड़े थे. शिनूक हेलिकॉप्टर में चालक दल के चार सदस्य होते हैं और इसका इस्तेमाल भारी सामान उठाने और ख़ासतौर से सैनिक और उनका साज़ोसामान लाने-लेजाने के लिए किया जाता है. अमरीकी सेना के प्रवक्ता का कहना है कि किन्हीं अज्ञात हथियारों से हेलिकॉप्टरों पर हमला किया गया लेकिन स्थानीय लोगों का कहना है कि हमला ज़मीन से हवा में मार करने वाली मिसाइलों से किया गया. हमला बग़दाद से क़रीब पचास किलोमीटर पश्चिम में फ़लूजा शहर के पास हुआ जहाँ हाल के दिनों में अमरीकी सैनिकों के ख़िलाफ़ हमले बढ़े हैं. पिछले सप्ताह अमरीकी सैनिकों के ख़िलाफ़ औसतन हर दिन तीस हमले हुए हैं. आठ दिन पहले ही अमरीका का एक ब्लैक हॉक हेलिकॉप्टर तिकरित के पास मार गिराया गया था. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||