|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
'इराक़ियों को सत्ता सौंपने में तेज़ी लाएँगे'
इराक़ में अमरीका के प्रमुख प्रशासक पॉल ब्रेमर ने कहा है कि वे इराक़ियों को सत्ता सौंपने की प्रक्रिया में तेज़ी लाना चाहते हैं. राजधानी बग़दाद में पॉल ब्रेमर ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि वे अमरीकी नेतृत्व वाली सेना से इराक़ियों को सत्ता सौंपने का 'रास्ता और टाइम टेबल' तय करना चाहते हैं. उन्होंने इराक़ी सेना और पुलिस को दिए जा रहे प्रशिक्षण में भी तेज़ी लाने का आश्लासन दिया ताकि वे लगातार हो रहे हमलों से निपटने सकें. ब्रेमर ने कहा कि सद्दाम हुसैन जीवित हैं और इराक़ में ही हैं और उनको पकड़ना या मारना सर्वोच्च प्राथमिकता है. इराक़ में लगातार बढ़ रहे हमलों के पीछे सद्दाम हुसैन का हाथ होने की संभावना से उन्होंने इनकार किया. उल्लेखनीय है कि शनिवार को राष्ट्रपति जॉर्ज बुश की उस घोषणा को छह महीने हो गए जिसमें उन्होंने इराक़ में बड़ी कार्रवाई बंद करने की घोषणा की थी. हालांकि राष्ट्रपति बुश ने कहा है कि हमलों के बावजूद 'इराक़ में अमरीका अपना काम पूरा करेगा.' |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||