दुर्लभ गुलाबी हीरा 1.74 करोड़ डॉलर में बिका

इमेज स्रोत, Reuters
हांगकांग में हुई नीलामी में एक दुर्लभ गुलाबी हीरा उम्मीद से कहीं ज्यादा 1.74 करोड़ डॉलर में बिका है.
नीलामी करने वाले क्रिस्टी का कहना है कि इस किस्म के अब तक बेचे गए हीरों में ये सबसे बड़ा हीरा है.
टेलिफोन के जरिए बोली लगाने वाले एक अज्ञात व्यक्ति ने ये इसे खरीदा है.
मार्टियन पिंक डायमंड एक बेहद दुर्लभ हीरा है. उम्मीद थी कि ये 80 लाख डॉलर से 1.2 करोड़ डॉलर के बीच बिकेगा.
क्रिस्टी के राहुल कदाकिया का कहना है, ''इस हीरे के लिए लगी बोली में बड़ी होड़ रही. आखरी बोली का वक्त जब आया, रोमांच चरम पर था.''
हीरे का मंगल से संबंध
ये हीरा 12 कैरेट का है. इसे वर्ष 1976 में अमरीकी ज्वैलर हैरी विंस्टन ने बेचा था. ये वही वर्ष था, जब अमरीका ने मंगल ग्रह पर अपना उपग्रह भेजा था.
क्रिस्टी के आभूषण विभाग के फ्रैंकवां क्यूरियल बताते हैं, ''हमें ये हीरा हैरी विंस्टन ने दिया था. हैरी इस बात से बेहद प्रभावित था कि अमरीकी मंगल ग्रह तक पहुंग गए हैं. ये कच्चा हीरा हैरी के खजाने में था.''
वे कहते हैं, ''इस हीरे को खुद हैरी ने तराशा था और बड़ी खूबसूरती से तराशा था.''
जिस व्यक्ति ने इस हीरे को खरीदा है, वो भी अमरीकी है और वो इसे हांगकांग में ही बेचना चाहते हैं.
फ्रैंकवां क्यूरियल का कहना है, ''जिस व्यक्ति ने ये हीरा खरीदा है, उसने बाजार को भलीभांति समझा है. वो ये जानता है कि हीरे की ऊंची कीमतें हाल के दिनों में हांगकांग में ही मिली हैं जहां चीन के लोग मौजूद हैं और एशिया के अन्य देशों के लोगों में भी हीरे के लिए बड़ा लगाव है.''
वैसे दुनिया का सबसे मशहूर गुलाबी हीरा क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय के पास है.
विलियम्सन पिंक नामक ये हीरा वर्ष 1947 में उन्हें विवाह के मौके पर दिया गया था.












