बैंकॉक: पानी भरना शुरु, कई इलाक़े खाली करने का आदेश

इमेज स्रोत, Reuters
थाइलैंड में राजधानी बैंकॉक के अलावा 25 प्रांतों में बाढ़ का पानी भरना शुरु हो गया है और सरकार ने लोगों को बैंकॉक से बाहर चले जाने की सलाह दी है.
सरकार ने पाँच दिन की छुट्टी की घोषणा की है ताकि 90 लाख की आबादी वाले शहर से लोग बाहर जा सके.
इस साल बारिश के कारण आई बाढ़ में कम से कम 370 लोग मारे गए हैं और एक लाख को घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर जाना पड़ा है.
ब्रितानी विदेश मत्रालय ने हिदायत जारी की है कि केवल अत्यंत ज़रूरी परिस्थितयों में ही बैंकॉक जाएँ.
खाद्य सामग्री कि किल्लत होनी शुरु
बैंकॉक में बीबीसी संवाददाता रेशल हार्वे का कहना है, "जो लोग बैंकॉक के बाहर निकलने की सलाह ले सकते हैं वे बाहर जा रहे हैं. उत्तरी बैंकॉक में पानी भरने के कारण वहाँ से बाहर जाना लगभग असंभव है. दक्षिणी बैंकॉक में लोगों के बाहर जाने का तांता लगा हुआ है और लोगों ने पानी से बचने के लिए ऊँचे स्थानों पर वाहन पार्क किए हैं."
उनके अनुसार, "जो लोग शहर में ही हैं, वे खाद्य सामग्री एकत्र कर रहे हैं. पीने के पानी की बोतलें और सूखी हुई नूडल्स की उपलब्धता घट गई है. उपग्रह से लिए चित्रों से देखा जाए तो बैंकॉक के चारों ओर पानी ही पानी नज़र आता है."
थाइलैंड की सरकार का कहना है कि उत्तर की ओर बढ़ते बाढ़ के पानी की वजह से राजधानी बैंकॉक के सभी इलाक़ों की सुरक्षा कर पाना असंभव है.
देश की प्रधानमंत्री यिंगलक चिनवाट ने चेतावनी दी है, "उत्तर से आने वाला पानी तेज़ बहाव से समुद्र की ओर बढ़ सकता है और बाढ़ के पानी को राजधानी बैंकॉक से निकालने में दो हफ़्ते से लेकर एक महीने का समय लग सकता है."
बैंकॉक के गवर्नर सुखमबंध परिबात्रा ने कहा है, "शहर के उत्तरी भाग के डॉन मुआंग, बांग फ़लाद और तवी वत्तानी ज़िलों को खाली करने का अलर्ट जारी किया गया है. ये पहला मौक़ा है जब मैं इलाक़ों को खाली करने की बात कर रहा हूँ, पहली बार मैं आपसे कह रहा हूँ कि शहर छोड़कर बाहर चले जाएँ."
शहर के उत्तर में डॉन मुआंग हवाई अड्डे की पट्टी पर पानी भर गया है और उड़ाने रद्द कर दी गई हैं.












