डेट्रॉइट हमले की साजिश के पीछे अल क़ायदा

ओसामा बिन लादिन
इमेज कैप्शन, बिन लादेन का नया टेप

ओसामा बिन लादेन के कथित नए टेप में 25 दिसंबर को अमरीकी विमान उड़ाने की साज़िश के पीछे अल क़ायदा का हाथ बताया गया है.

अलजज़ीरा टीवी चैनल पर प्रसारित इस ऑडियो टेप में बिन लादेन ने अमरीका को धमकी भी दी है कि अगर वो इसराइल को इसी तरह समर्थन देता रहा तो आगे और हमले किए जाएंगे.

टेप में कहा गया है, “अगर केवल शब्दों से ही हमारी बात समझ ली जाती तो हमें विमानों के ज़रिए अपना संदेश नहीं पहुंचाना पड़ता.”

इस टेप की विश्वसनीयता प्रमाणित नहीं हो सकी है.

ऑडियो टेप में दिए गए संदेश में आगे कहा गया है, “नाइजीरियाई हीरो उमर फ़ारूक़ अब्दुल मुतल्लब की कोशिशों से जो संदेश आप तक गया, वह उसी संदेश की पुष्टि करता है जो हमारे 11 सिंतबर के हीरो दे गए थे.”

उल्लेखनीय है कि 25 दिसंबर को अब्दुल मुतल्लब पर एम्सटर्डम से अमरीकी शहर डेट्रॉइट जा रहे अमरीकी विमान में धमाके की नाकाम कोशिश के आरोप लगाए जा चुके हैं.

‘ओसामा की ओर से ओबामा के लिए’

उमर फ़ारूक़ अब्दुल मुतल्लब का कहना था कि उसे यमन में अल क़ायदा से प्रशिक्षण मिला है.

टेप में वक्ता ने कहा है कि संदेश ‘ओसामा की ओर से ओबामा के लिए’ है.

अमरीकियों को सीधे संबोधित करते हुए टेप में कहा गया है, “ये कितना बड़ा अन्याय है कि आप एक सुरक्षित जिंदगी जीने का लुत्फ़ ले रहे हैं जबकि हमारे भाई ग़ज़ा में तकलीफ़ उठा रहे हैं..... जब तक आप इसराइल को समर्थन देते रहेंगे हम हमले करते रहेंगे.”

टेप में आगे कहा गया है, “जब तक फलस्तीन असल मायनों में सुरक्षित नहीं हो जाता तब तक अमरीका कल्पना में भी कभी अपने को सुरक्षित न समझे.”

इस ताज़ा ऑडियो टेप पर इसराइली विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता एंडी डेविड ने एक समाचार एजेंसी से कहा है, “इस ऑडियो टेप में कुछ नया नहीं है, पहले भी यही कुछ कहा जा चुका है.आतंकवादी अपने घृणित इरादों को थोपने के लिए बेमतलब के बहानों की तलाश मे रहते हैं.”

ब्रिटन के विदेश मंत्री डेविड मिलिबैंड ने इस टेप की और छानबीन की ज़रूरत बताई लेकिन साथ ही कहा कि 25 दिसंबर को विमान धमाके की कोशिश मध्यपूर्व के भीतर नहीं हुई थी, बल्कि पश्चिम को निशाने पर रखा गया था.