केरल में नाव दुर्घटना, 37 की मौत

केरल में बुधवार को हुई एक नाव दुर्घटना में कम से कम 37 यात्रियों के मारे जाने की खबर है.
राज्य के गृह एवं पर्यटन मंत्री के प्रवक्ता अभिराज बशीर ने कहा है कि फिलहाल 22 लोगों को अस्पताल पहुँचा दिया गया है जहाँ उनका उपचार चल रहा है.
अभी भी राहत एवं बचाव दल के लोग 16 लापता लोगों को खोजने में लगे हैं.
एक स्थानीय अधिकारी का कहना था की नाव तब पलट गई जब उसमे सवार सभी सैलानी पेरियार के थेक्काडी वन्यजीव अभयारण्य के हाथियों को देखने के लिए नाव के एक कोने में जमा हो गए.
अधिकारीयों के मुताबिक हादसे के वक्त नौका पर 76 पर्यटक सवार थे. इनमें दो विदेशी नागरिक भी थे पर वे तैरकर अपना बचाव कर पाने में सफल रहे.
हादसा
यह जानकारी नहीं मिल सकी है कि नाव में सवार लोगों में कितनी महिलाएं और कितने बच्चे थे.
अधिकारीयों के मुताबिक झील के जिस इलाके में नाव पलटी थी वहां अभी भी राहत और बचाव कार्य जारी है जिसमे नौसेना के हेलीकॉप्टर समेत गोताखोरों की मदद ली जा रही है.
केरल सरकार ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं.
मुख्यमंत्री वीएस अच्युतानंदन ने कहा है कि राहत कार्य तेजी से किए जा रहे हैं और तिरुवनंतपुरम और कोच्चि प्रशासन को बचाव कार्य में मदद के निर्देश जारी किये गए हैं.
वर्ष 2007 में इसी इलाके से 50 किलोमीटर दूर एक ऐसी ही नाव दुर्घटना में 18 स्चूली बच्चों की मौत हो गई थी.
बाघ और हाथी जैसे जानवरों को नज़दीक से देखने के लिए पेरियार वन्यजीव अभयारण्य सैलानियों के बीच बेहद लोकप्रिय रहा है.












