रोंगटे खड़े कर देने वाली कलाबाज़ी

दुबई एअर गेम्स की कुछ तस्वीरें, जिन्हें देख आप दांतों तले उंगली दबा लेंगे.

संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रीय एअरोबैटिक टीम अल फुरसान ने धुंए का दुहरा गोला बनाया.
इमेज कैप्शन, दुबई में हुए विश्व एयर गेम्स में 55 देशों के 850 प्रतियोगियों ने हिस्सा लिया. इसमें मॉडल एयरक्राफ़्ट रेसिंग से लेकर स्पीड स्काइडाइविंग तक 23 खेल रखे गए थे.
गर्म हवा का गुब्बारा.
इमेज कैप्शन, अभ्यास के दौरान दुबई में दिखा गर्म हवा से भरा यह गुब्बारा.
ब्रीटलिंग विंगवॉकर्स मेरी किलरबी और सारा टैनर
इमेज कैप्शन, दुबई के बुर्ज़ अल अरब होटल के ऊपर से गुजरते हुए ब्रीटलिंग विंगवॉकर्स मेरी किलरबी और सारा टैनर
थियो डी ब्लिच
इमेज कैप्शन, सोलो एयरोबैटिक्स रन के दौरान स्काइडाइव दुबई ड्रॉपज़ोन के ऊपर से गुजरते हुए फ़्रांसीसी पैराग्लाइडर थियो डी ब्लिच.
स्काईडाइव प्रशिक्षण
इमेज कैप्शन, दोतरफा स्काइडाइव के लिए स्काइडाइव दुबई डेज़र्ट ड्रॉपज़ोन पर अभ्यास करते हुए प्रतियोगी.
पावर एयरोबैटिक्स फ़्रीस्टाइल राउंड
इमेज कैप्शन, एक पायलट ने पावर एयरोबैटिक्स के फ़्रीस्टाइल राउंड को कुछ इस तरह पूरा किया.
ज़ोल्टन वर्स और उनकी टीम, मार्सस किंग
इमेज कैप्शन, दुबई के स्काइलाइन पर अपना करतब दिखाते हुए ज़ोल्टन वर्स और उनकी टीम
सूर्यास्त के समय गर्म गुब्बारे, शोएब अहमद जान
इमेज कैप्शन, सूर्यास्त के समय गर्म हवा से भरे गुब्बारे छोड़े गए.
पाम ज़ुमेरिया के ऊपर से उड़ते हुए इलियट नोचेज़. मार्सस किंग
इमेज कैप्शन, पाम ज़ुमेरिया के ऊपर से उड़ते हुए इलियट नोचेज़