इमेज कैप्शन, बीबीसी अक्सर पाठकों की भेजी तस्वीरें प्रकाशित करता है. ये तस्वीरें एक तयशुदा थीम पर होती हैं. और पाठकों की भेजी तस्वीरों के गुलदस्ते की इस बार की थीम है 'कोल्ड वेदर' या 'ठंडा मौसम.' पहली तस्वीर है अगा स्मोलर्स्का की.
इमेज कैप्शन, ब्रेंडन शेर्डियन कहते हैं, "जमा देने वाली सर्दियों के दौरान यूक्रेन के कीव में एक पार्क में एक महिला टहलती हुई."
इमेज कैप्शन, रैशेल एलेन कहती हैं, "यॉर्कशायर डेल्स में पेनी घेंट की शीर्ष पर ये निशान भी बर्फ से जम गया था और भारी बर्फबारी के कारण दिशाओं को समझने में मुश्किल आ रही थी."
इमेज कैप्शन, डस्टिन डिस कहते हैं, "न्यूयॉर्क में ब्रुकलिन के प्रोस्पेक्ट पार्क की एक तस्वीर. मौसम सर्दियों का था."
इमेज कैप्शन, इयांसु स्टीफ़न लुसियन कहते हैं, "एक रोमानियाई लड़के ने भालू जैसा लिबास पहन रखा था. ये ड्रेस उन्हें सर्दियों से बचा रही थी. रोमानिया के तिमिसेस्ती गांव में जाड़े से बचाव का यह पुराना तरीका है."
इमेज कैप्शन, एंटन स्टेरख़ोव कहते हैं, "बर्फ़बारी के दौरान न्यूयॉर्क. तब वाकई गजब की सर्दियां पड़ रही थीं."
इमेज कैप्शन, पॉला वाट्स कहती हैं, "हल्की सी बर्फ गिरी थी और डेसी का ये छोटा सा फूल बहुत खूबसूरत दिख रहा था."
इमेज कैप्शन, मिशिको स्मिथ ने ये तस्वीर नॉर्थ यॉर्कशायर में पैटेली ब्रिज के पास निडेरडेल में ली थी.
इमेज कैप्शन, और ये आखिरी तस्वीर मैक्सिम गार्शा ने भेजी है.