अलविदा ग्लासगो

ग्लासगो में 20वें राष्ट्रमंडल खेलों के समापन समारोह की तस्वीरें.

राष्ट्रमंडल खेल समापन समारोह, ग्लासगो, 3 अगस्त 2014
इमेज कैप्शन, ग्लासगो में आयोजित 20वें राष्ट्रमंडल खेल तीन अगस्त को समाप्त हो गए.
राष्ट्रमंडल खेल समापन समारोह, ग्लासगो, 3 अगस्त 2014
इमेज कैप्शन, ये रंगारंग और संगीतमय समारोह ग्लासगो के हैंपडन पार्क में हुआ. इसमें दो हज़ार से ज़्यादा कलाकारों ने हिस्सा लिया.
राष्ट्रमंडल खेल समापन समारोह, ग्लासगो, 3 अगस्त 2014
इमेज कैप्शन, समापन समारोह में माहौल अनौपचारिक था और स्टेडियम में मौजूद खिलाड़ियों और दर्शकों ने इसका पूरा लुत्फ़ उठाया.
राष्ट्रमंडल खेल समापन समारोह, ग्लासगो, 3 अगस्त 2014
इमेज कैप्शन, पाइप्स स्कॉटलैंड का परंपरागत वाद्य यंत्र होता है. समारोह में रॉयल एडिनबरा मिलिट्री टैटू बैंड ने परफ़ोर्म किया.
राष्ट्रमंडल खेल समापन समारोह, ग्लासगो, 3 अगस्त 2014
इमेज कैप्शन, समापन समारोह का सबसे बड़ा आकर्षण रहीं ऑस्ट्रेलियन पॉप गायिका कायली मिनोग.
राष्ट्रमंडल खेल समापन समारोह, ग्लासगो, 3 अगस्त 2014
इमेज कैप्शन, एक और ऑस्ट्रेलिया सिंगर, जेसिका मॉबॉय ने भी समापन समारोह में पर्फोम किया.
राष्ट्रमंडल खेल समापन समारोह, ग्लासगो, 3 अगस्त 2014
इमेज कैप्शन, 11 दिनों तक चले खेलों में साढ़े चार हज़ार से ज़्यादा एथलीटों ने हिस्सा लिया.
राष्ट्रमंडल खेल समापन समारोह, ग्लासगो, 3 अगस्त 2014
इमेज कैप्शन, पदक तालिका में 58 गोल्ड मेडल के साथ इंग्लैंड पहले स्थान पर रहा. उसके बाद ऑस्ट्रेलिया, कनाडा और स्कॉटलैंड रहे.
राष्ट्रमंडल खेल समापन समारोह, ग्लासगो, 3 अगस्त 2014
इमेज कैप्शन, अगले राष्ट्रमंडल खेल 2018 में ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट शहर में होंगे.
राष्ट्रमंडल खेल समापन समारोह, ग्लासगो, 3 अगस्त 2014
इमेज कैप्शन, भारत के पारुपल्ली कश्यप ने ग्लासगो राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया. भारत ने 15 स्वर्ण पदक सहित 64 पदक जीते.