400 साल बाद धधक उठा ये ज्वालामुखी

इंडोनेशिया के सुमात्रा द्वीप पर एक ज्वालामुखी 400 साल बाद धधक उठा है. इसके चारों तरफ़ पाँच किलोमीटर तक के दायरे को ख़ाली करा लिया गया है. इससे लावा नदी की तरह निकल रहा है.

इंडोनेशिया का माउंट सिनाबंग ज्वालामुखी
इमेज कैप्शन, इंडोनेशिया का माउंट सिनाबंग ज्वालामुखी पिछले कुछ महीने से सक्रिय है. ज्वालामुखी से निकलने वाला लावा शनिवार को 30 गुना तक बढ़ गया. इन हालात में सरकार ने इसके आस पास के इलाकों से 20 हज़ार से ज्यादा लोगों को हटा लिया है.
इंडोनेशिया का माउंट सिनाबंग ज्वालामुखी
इमेज कैप्शन, इंडोनेशिया के सुमात्रा द्वीप पर हालात की गंभीरता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि माउंट सिनबांग से लावा कुछ इस रफ्तार से बाहर निकल रहा है कि वहाँ नदी जैसी बहती हुई दिख रही है.
इंडोनेशिया का माउंट सिनाबंग ज्वालामुखी
इमेज कैप्शन, ज्वालामुखी से निकलने वाली गैस और धूल 13 हजार फीट की ऊँचाई को छू रही है. सरकारी अधिकारियों ने ज्वालामुखी के पाँच किलोमीटर दायरे में रह रहे लोगों को वहाँ से हट जाने के लिए कहा है.
इंडोनेशिया का माउंट सिनाबंग ज्वालामुखी
इमेज कैप्शन, राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन देखने वाली सरकारी एजेंसी के प्रवक्ता सुतोपो पुर्वो नुगरोहो ने समाचार एजेंसी एएफपी को बताया कि हाल के वक्त में जितने भी ज्वालामुखी विस्फोट हुए हैं, उनमें माउंट सिनबांग की सक्रियता सबसे अधिक है.
इंडोनेशिया का माउंट सिनाबंग ज्वालामुखी
इमेज कैप्शन, उन्होंने बताया कि ज्वालामुखी के चारों ओर और अधिक दायरे के इलाके को खतरनाक क्षेत्र घोषित किया जा सकता है.
इंडोनेशिया का माउंट सिनाबंग ज्वालामुखी
इमेज कैप्शन, बीते साल सितंबर में माउंट सिनबांग ज्वालामुखी सक्रिय हो गया था और तभी से इसके भीतर से लावा, धूल और गैस निकलने की प्रक्रिया जारी है. अभी तक कुल 20,331 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुँचा दिया गया है.
इंडोनेशिया का माउंट सिनाबंग ज्वालामुखी
इमेज कैप्शन, माउंट सिनबांग इंडोनेशिया के दर्जनों सक्रिय ज्वालामुखियों में से एक है. यह पिछले 400 सालों से खामोश था लेकिन वर्ष 2010 में यह अचानक से सक्रिय हो गया और फिर पिछले साल सितंबर से इससे लावा निकल रहा है.