कभी देखा है बर्फ़ का ऐसा रंग-बिरंगा संसार

चीन के हार्विन प्रांत में 15वां हार्बिन अंतरराष्ट्रीय आइस एंड स्नो फ़ेस्टिवल आज से शुरू हो गया. दुनिया भर कलाकार इसमें शामिल हो रहे हैं.

चीन बर्फ़, हार्विन आइस एंड स्नो फ़ेस्टिवल
इमेज कैप्शन, चीन के उत्तर पूर्वी इलाक़े में मौजूद 15वां हार्विन अंतरराष्ट्रीय आइस एंड स्नो फ़ेस्टिवल शुरू हो गया है. बर्फ़ की इस दुनिया को कई दिन से तैयार किया जा रहा था. शनिवार को रूसी कलाकार अपनी 'स्वान लेक' की प्रतिमा को अंतिम रूप दे रहा था.
चीन बर्फ़, हार्विन आइस एंड स्नो फ़ेस्टिवल
इमेज कैप्शन, चाइना आइस एंड स्नो वर्ल्ड के उद्घाटन से कुछ घंटे पहले कृत्रिम बर्फ़ बनाने वाली मशीन से बर्फ़ का छिड़काव किया गया.
चीन बर्फ़, हार्विन आइस एंड स्नो फ़ेस्टिवल
इमेज कैप्शन, इस बार इस फ़ेस्टिवल की थीम है- "ग्लोबल आइस एंड स्नो ड्रीम, वर्ल्ड कार्टून टुअर". बर्फ़ से बनी इस इमारत में लोग मज़े कर रहे हैं.
चीन बर्फ़, हार्विन आइस एंड स्नो फ़ेस्टिवल
इमेज कैप्शन, चाइना आइस एंड स्नो वर्ल्ड में पॉप स्टार माइकल जैक्सन की भी एक बर्फ़ की प्रतिमा बनाई गई है.
चीन बर्फ़, हार्विन आइस एंड स्नो फ़ेस्टिवल
इमेज कैप्शन, फ़ेस्टिवल का आधिकारिक रूप से उद्घाटन रविवार को हुआ पर यहां पहुंच रहे लोग पहले ही तैयार हो चुकी बर्फ़ की कलाकृतियों को देख रहे थे.
चीन बर्फ़, हार्विन आइस एंड स्नो फ़ेस्टिवल
इमेज कैप्शन, शनिवार रात रंग-बिरंगी रोशनी से नहाई इन इमारतों का नज़ारा दिन से कहीं ज़्यादा ख़ूबसूरत दिखाई दे रहा था.
चीन बर्फ़, हार्विन आइस एंड स्नो फ़ेस्टिवल
इमेज कैप्शन, शनिवार को क़रीब-क़रीब तैयार हुई हीरे सी चमकती बर्फ़ की इमारत में एक कारीगर बैठकर रोम के कोलोज़ियम की प्रतिकृति देख रहा था.
चीन बर्फ़, हार्विन आइस एंड स्नो फ़ेस्टिवल
इमेज कैप्शन, रंगबिरंगी रोशनी में नहाई रोम के कोलोज़ियम की प्रतिकृति को देखना अभूतपूर्व अनुभव कहा जा सकता है.
चीन बर्फ़, हार्विन आइस एंड स्नो फ़ेस्टिवल
इमेज कैप्शन, इतनी शानदार फ़िसलपट्टी (स्लाइड) को देखकर बड़े भी खुद को बच्चा बनाने से नहीं रोक पा रहे.
चीन बर्फ़, हार्विन आइस एंड स्नो फ़ेस्टिवल
इमेज कैप्शन, सफ़ेद बर्फ़ के कैनवस पर रंगीन रोशनियों के रंगों की कलाकृति कुछ इस तरह बनाई गई है जैसे किसी ने पेंटिंग का नमूना पेश किया हो.