सरकार विरोधी प्रदर्शन की चिंगारी

थाईलैंड में कई दिनों से सरकार विरोधी प्रदर्शन हो रहे हैं. प्रदर्शनकारी सत्ताधारी पार्टी के सरकार से हटने की मांग कर रहे हैं. देखिए प्रदर्शन की तस्वीरें.

एक सरकार विरोधी प्रदर्शनकारी
इमेज कैप्शन, थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में सरकार विरोधी प्रदर्शन जारी हैं. हालात संभालने की कोशिश कर रहे अधिकारियों और प्रदर्शनकारियों में झड़पें हो रही हैं.
एक सरकार विरोधी प्रदर्शनकारी
इमेज कैप्शन, बैंकॉक में पुलिस प्रदर्शनकारियों पर पानी की बौछार और आंसू गैस के गोले छोड़ रही है. प्रदर्शनकारी सरकारी इमारतों तक पहुंचने के लिए बैरीकेड तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं.
सरकार विरोधी प्रदर्शनकारी
इमेज कैप्शन, प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि प्रधानमंत्री यिंगलक चिनावाट की सरकार पर उनके भाई थाकसिन चिनावाट का नियंत्रण है. उनकी मांग है कि यिंगलक इस्तीफ़ा दें.
बैंकॉक में सरकार विरोधी प्रदर्शन
इमेज कैप्शन, थाकसिन चिनावाट को साल 2006 में सेना के तख्तापलट में हटा दिया गया था. वे भ्रष्टाचार के दोषी पाए जाने के बाद से विदेश में रह रहे हैं.
बैंकॉक में सरकार विरोधी प्रदर्शन
इमेज कैप्शन, यिंगलक का कहना है कि वो प्रदर्शनकारियों से बातचीत के लिए तैयार हैं लेकिन उनकी मांगें मानना संविधान के तहत संभव नहीं है.
बैंकॉक में सरकार विरोधी प्रदर्शन
इमेज कैप्शन, बैंकॉक में प्रदर्शन की शुरुआत 24 नवंबर को हुई थी. शुरुआत में प्रदर्शन शांतिपूर्ण थे लेकिन शनिवार को हिंसक हो गए. कई लोग ज़ख़्मी हुए हैं और कम से कम चार लोगों की मौत हुई है.
बैंकॉक में सरकार विरोधी प्रदर्शन
इमेज कैप्शन, प्रदर्शनों की वजह से सुरक्षा संबंधी चिंता जताते हुए सोमवार को कुछ स्कूल और व्यावसायिक संस्थान बंद रहे.