आज सजेगा मिस यूनिवर्स का ताज...

रूस में नौ नवंबर को साल 2013 की मिस यूनिवर्स सौंदर्य प्रतियोगिता का फ़ाइनल होना है. इसमें भारत की तरफ़ से मानसी मोघे की दावेदारी काफ़ी मज़बूत मानी जा रही है.

रूस की राजधानी मॉस्को में नौ नवंबर को मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता का फ़ाइनल होना है. उससे पहले मिस कोरिया यूमी किम, मिस इक्वेडोर कोस्टांज़ा बाएज़ रिहर्सल करती हुई.
इमेज कैप्शन, रूस की राजधानी मॉस्को में नौ नवंबर को मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता का फ़ाइनल होना है. उससे पहले मिस कोरिया यूमी किम, मिस इक्वेडोर कोस्टांज़ा बाएज़ रिहर्सल करती हुई.
मॉस्को में हो रही मिस यूनीवर्स प्रतियोगिता में भारत की तरफ़ से दावेदार हैं मानसी मोघे. मानसी मोघे मिस इंडिया रह चुकी हैं.
इमेज कैप्शन, मॉस्को में हो रही मिस यूनीवर्स प्रतियोगिता में भारत की तरफ़ से दावेदार हैं मानसी मोघे. मानसी मोघे मिस इंडिया रह चुकी हैं.
ये हैं मिस बोलिविया एलेक्सिया विरुएज़. मॉस्को के क्रोकस सिटी हॉल में इस बार हो रही मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता 62वीं है.
इमेज कैप्शन, ये हैं मिस बोलिविया एलेक्सिया विरुएज़. मॉस्को के क्रोकस सिटी हॉल में इस बार हो रही मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता 62वीं है.
ग्रैंड फ़िनाले से पहले रिहर्सल कर रही बाएं से मिस मेक्सिको, मिस न्यूज़ीलैंड, मिस दक्षिण अफ़्रीक़ा, मिस पनामा, मिस तुर्की और अन्य प्रतियोगी. पिछली बार की विजेता मिस अमरीका ओलिविया कल्पो शनिवार को इस साल की विजेता को ताज पहनाएंगी.
इमेज कैप्शन, ग्रैंड फ़िनाले से पहले रिहर्सल कर रही बाएं से मिस मेक्सिको, मिस न्यूज़ीलैंड, मिस दक्षिण अफ़्रीक़ा, मिस पनामा, मिस तुर्की और अन्य प्रतियोगी. पिछली बार की विजेता मिस अमरीका ओलिविया कल्पो शनिवार को इस साल की विजेता को ताज पहनाएंगी.
इस वर्ष प्रतियोगिता में 86 देशों की सुंदरियां हिस्सा ले रही हैं. अज़रबैजान पहली बार शामिल हो रहा है.
इमेज कैप्शन, इस वर्ष प्रतियोगिता में 86 देशों की सुंदरियां हिस्सा ले रही हैं. अज़रबैजान पहली बार शामिल हो रहा है.
मिस यूनिवर्स 2013 की प्रतिभागी सुंदरियां रिहर्सल के दौरान फ़ाइनल टिप्स लेती हुईं.
इमेज कैप्शन, मिस यूनिवर्स 2013 की प्रतिभागी सुंदरियां रिहर्सल के दौरान फ़ाइनल टिप्स लेती हुईं.
पिछले साल मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता अमरीका के लास वेगास शहर में हुई थी जिसे अमरीका की सुंदरी ओलिविया कल्पो ने जीता था.
इमेज कैप्शन, पिछले साल मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता अमरीका के लास वेगास शहर में हुई थी जिसे अमरीका की सुंदरी ओलिविया कल्पो ने जीता था.
मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में हिस्सा ले रही सुंदरियां ग्रैंड फ़िनाले से पहले फ़ोटो शूट के लिए जमा हुईं.
इमेज कैप्शन, मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में हिस्सा ले रही सुंदरियां ग्रैंड फ़िनाले से पहले फ़ोटो शूट के लिए जमा हुईं.