देखिए चांद का दुर्लभ इंद्रधनुष

चांद का इंद्रधनुष

इमेज स्रोत, Ben Gwynne

इंग्लैंड के उत्तरी हिस्से में चांद से बने एक बहुत ही दुर्लभ इंद्रधनुष की तस्वीरें फ़ोटोग्राफ़र बेन गुइन ने अपने कैमरे में उतारीं.

चांद का यह इंद्रधनुष सूरज की बजाए चांद की रोशनी के वायुमंडल में मौजूद पानी की बूंदों से अपवर्तित होकर बनता है.

चांद का इंद्रधनुष

इमेज स्रोत, SWNS/Johnny Simpson

रविवार को ब्रिटेन के आसमान में हंटर मून जिसे ब्लड मून भी कहते हैं, दिखा था.

इसकी तस्वीरें जब फ़ोटोग्राफ़र बेन गुइन उतार रहे थे तब उनके कैमरे में चांद की रौशनी से बना यह दुर्लभ इंद्रधनुष कैद हो गया.

चांद

इमेज स्रोत, Reuters

वो कहते हैं, "मैंने इससे पहले कभी भी ऐसा नजारा नहीं देखा था. इसकी तस्वीर उतारना एक अद्भुत अनुभव रहा."

चांदनी रात

इमेज स्रोत, Weather Watchers

नेशनल ज्योग्राफ़िक के मुताबिक़ हंटर मून अगले कुछ महीनों में दिखने वाले तीन पूरे चांद की रातों में से पहला है.

चांदनी रात

इमेज स्रोत, PA

पूरे चांद की अगली रात 14 नवंबर को होने वाली है. यह 21वीं सदी की सबसे बड़ी चांद की रात होगी.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)