You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
आख़िर ये सिंगल महिलाएं 'लव गुरु' की 'लव कोचिंग' क्यों लेती हैं?
- Author, मेघा मोहन और यूसेफ एल्डिन
- पदनाम, बीबीसी वर्ल्ड सर्विस
लव-कोचिंग का कारोबार हर साल बढ़ रहा है. इसकी मुख्य वजह किसी साथी की तलाश में लगभग तीस साल की महिलाओं की बढ़ती संख्या है.
लव गुरु अक्सर वादा करते हैं कि वो ये तय करेंगे कि उनके यहां आने वाली महिलाओं को कोई साथी मिल जाए. इसकी कोई गारंटी नहीं है. हालांकि कभी-कभी लगता है कि वो अविवाहित लोगों को खुश करने में सफल होते हैं.
एक डीजे के बजाए गाने पर मंच पर उछलते-कूदते रॉबर्ट बुराले कहते हैं, "मैं आपको अपनी कुछ गलतियों के बारे में बताना चाहता हूं."
"क्या आप तैयार हैं?"
"हां!"
रॉबर्ट बुराले, बोलते हुए आगे बढ़ते हैं. इसके बाद मंच के बीचोबीच अचानक से रुक जाते हैं. उनके एक हाथ में माइक्रोफोन है, जबकि दूसरा हाथ दर्शकों की ओर इशारा करने के लिए आज़ाद है.
वो चिल्लाते हैं, "आप महिलाएं बॉयफ्रेंड के पड़ाव पर किसी पुरुष को पति का विशेषाधिकार देकर गलती करती हैं."
"पुरुष शिकारी होते हैं! जिस पल एक शेर आपकी गर्दन पकड़ लेता है और जब आप मौत के मुंह में चले जाते हैं, उसी पल वो दूसरे शिकार की तलाश शुरू कर देते हैं."
वो अपने कूल्हे घुमाते हुए कहते हैं, "तो कृपया, इससे बचिए..."
महिलाएं हंस पड़ती हैं और सिर हिलाती हैं. तालियां बजती हैं.
लव गुरु रॉबर्ट बुराले
रॉबर्ट बुराले एक 'लव गुरु' हैं. इस इवेंट का नाम 'डियर वुमन' है. इसका लक्ष्य वो अविवाहित महिलाएं होती हैं, जो अपना घर बसाना और पति की तलाश करना चाहती हैं.
कुछ दिनों पहले उन्होंने कीनिया के नैरोबी में अपने कार्यालय के बाहर मुक्के लड़ाकर हमारा स्वागत किया. गुलाबी शर्ट, पोल्का-डॉट टाई और मैच करते रूमाल के साथ भूरे रंग के सूट के लिए मौसम बहुत गर्म था. लेकिन उन्होंने बताया कि आप नहीं जानतीं कि कब आपको कहां जाना पड़े या किससे मिलना पड़े. और सूट में आप हमेशा अच्छा प्रभाव छोड़ पाएंगे.
उनके कार्यालय के भीतर, कई स्क्रीन पर उनके कोचिंग वीडियो चल रहे थे. उनके साथ घूमते हुए हमें महंगे आफ़्टरशेव की खुशबू आ रही थी. लगभग दर्जन भर लोग कंप्यूटर पर टाइप कर रहे थे. एक युवा रिसेप्शनिस्ट ने बताया कि उनके वीडियो देखने से उनका जीवन बच गया.
एक मेज पर 46 साल के रॉबर्ट बुराले की लिखी किताबों का ढेर लगा हुआ था. उन्होंने 'फ्रॉम द स्ट्रिप क्लब टू द पल्पिट' नाम की अपनी आत्मकथा भी लिखी है. इस किताब में पोर्नोग्राफी की लत से अफ्रीका के सबसे लोकप्रिय प्रेरक वक्ताओं में से एक के बनने की कहानी बताई गई है.
रॉबर्ट बुराले कहते हैं कि उनके पास हमेशा के लिए प्यार पाने का रहस्य है. भले उनका ख़ुद का निजी जीवन हमेशा बढ़िया न रहा हो.
वो कहते हैं, "मेरी शादी टूट गई. लेकिन इसका ये मतलब है कि महिलाओं को मैं एक सफल संबंध बनाने की सलाह अच्छे से दे सकता हूं. मुझे पता है कि लोग कहां गलत होते हैं."
पसर्नल डेवलपमेंट कोचिंग का कारोबार 13 अरब डॉलर का
इंटरनेशनल कोचिंग फेडरेशन के अनुसार, पर्सनल डेवलपमेंट की कोचिंग का बाजार 2015 के बाद संख्या और मूल्य दोनों के लिहाज से दोगुना हो गया है. ये उछाल इंटरनेट उपयोग करने वालों की संख्या बढ़ने के साथ जनसांख्यिकीय परिवर्तनों के चलते आई है.
पर्सनल डेवलमेंट में जीवनशैली का प्रशिक्षण भी शामिल है. इसमें ध्यान, तनाव प्रबंधन और आत्मविश्वास बढ़ाने के बारे में बताया जाता है. साथ ही 'लव कोचिंग' भी दी जाती है, जिसमें डेटिंग पर ज्यादा जोर होता है. लेकिन लाइफस्टाइल कोचिंग के साथ ही एक साथी ढूंढना भी मुख्य लक्ष्य हो सकता है.
'मेक योर मूव' के लेखक और डेटिंग फाइनेंस के विशेषज्ञ जॉन बिर्गर बताते हैं, "मांग बढ़ने के दो बड़े कारक हैं. पहला ये कि यूनिवर्सिटी में जेंडर गैप है. यूनिवर्सिटी आने वाले और स्नातक करने वाले पुरुषों की संख्या कम है. और दूसरा है ऑनलाइन डेटिंग की जहरीली संस्कृति. ये दोनों चीजें शिक्षित, सफल और 30 और 40 साल के आसपास की अविवाहित महिलाओं के लिए डेटिंग को बहुत कठिन बना देती हैं. ऐसे में कोई आश्चर्य नहीं कि ज्यादातर लव गुरु इन महिलाओं को ही अपना लक्ष्य बनाते हैं."
ब्रिटेन के राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय ने पिछले साल रिपोर्ट दी थी कि 30 साल की अविवाहित ब्रिटिश महिलाओं की संख्या पिछले एक दशक में दोगुनी हो गई. अमेरिका से लेकर केन्या तक ऐसा ही हो रहा है.
जॉन बिर्गर के अनुसार, डेटिंग विशेषज्ञों के साथ आमने-सामने की कोचिंग की लागत 8,000 डॉलर प्रति माह तक हो सकती है. उधर इंटरनेशनल कोचिंग फेडरेशन का कहना है कि दुनिया में पर्सनल डेवलपमेंट कोचिंग का उद्योग लगभग 13 अरब डॉलर का हो गया.
मैरी जैसी महिलाओं को साथी की दरकार
डियर वुमन इवेंट से एक दिन पहले मैरी के पड़ोसी अपनी छह दिन की बच्ची को ओसारे में प्लास्टिक के टब में नहला और सहला रहे हैं. मैरी उन्हें देखकर मुस्कराती हैं. वो एक बच्चा चाहती हैं.
मैरी 35 साल की और अविवाहित हैं. यहां शहरों में विवाह की औसत उम्र 21 साल और गांवों में 19 साल है. उनकी पांच छोटी बहनों में से तीन की शादी पहले ही हो चुकी है.
वो कहती हैं, "शादी का ज्यादातर दबाव आपके परिवार, माता-पिता, दादा-दादी, चाचा-चाची का ही होता है." वे उससे लगातार पूछते हैं कि वो सिंगल क्यों है. मैरी कहती हैं, "मैं जानना चाहती हूं कि मैं क्या गलत कर रही हूं."
इस पर हम उनसे पूछते हैं, लेकिन क्या वो अकेली है, इसलिए कुछ गलत कर रही है? क्या दूसरी वजह नहीं हो सकती? ये भी तो हो सकता है कि संयोग से सही व्यक्ति से मुलाक़ात न हुई हो?
वो कहती हैं, "मुझे नहीं पता. बहुत से लोग मुझसे कहते हैं कि मैं चूज़ी हूं. मुझे नहीं पता कि मैं चूज़ी हूं या नहीं."
मैरी एक कॉल सेंटर में काम करती हैं. रॉबर्ट बुराले के डियर वुमन कोर्स की कीमत 50 डॉलर है, जो मैरी के एक सप्ताह का वेतन है.
उसे भरोसा नहीं है कि इसका उसे फायदा हागा. क्या इस खर्च से उन्हें पति मिल पाएगा? हालांकि इस पर खर्च करने के लिए वो तैयार हैं.
वो कहती हैं, "मैं कहूंगी कि इसे एक बार आजमाया जा सकता है.''
लव गुरु मैथ्यू हसी
मैथ्यू हसी पूरी दुनिया के एक कोचिंग स्टार हैं. वो न्यूयॉर्क टाइम्स के बेस्टसेलर 'गेट द गाइ' के लेखक भी हैं. उनके यूट्यूब चैनल (2.2 मिलियन सब्सक्राइबर) पर "3 मैन मेल्टिंग फ्रेजेस दैट मेक अ गाई फॉल फॉर यू" शीर्षक वाले एक वीडियो को 18 मिलियन से अधिक हिट मिले हैं.
उनके लाइफस्टाइल कोचिंग प्रोग्राम में एक बुकिंग के लिए कई हजार डॉलर का खर्च आ सकता है. यहां तक कि उनका वर्चुअल प्रोग्राम भी 800 डॉलर का है.
हम एक महिला से बात करते हैं, जो बताती हैं कि वो ख़ासकर ब्रेक-अप के बाद सामान्य होने के लिए मैथ्यू हसी के प्रस्तावित कार्यक्रम में शामिल होने की सोच रही हैं. इसलिए हम उन्हें उन लोगों में रख सकते हैं, जिनके पास जीवन के ख़राब समय में जाया जा सकता है. लोगों को वो सपना बेचते हैं.
इस पर वो कहते हैं, "मुझे नहीं लगता कि कोई मेरा वीडियो देखकर दावा कर सकता है कि मैं एक सपना बेच रहा हूं."
डियर वुमन इवेंट
आज डियर वुमन का इवेंट है. यह कीनिया के उपराष्ट्रपति के होटल में आयोजित हो रहा है. उनकी बेटी रॉबर्ट की दोस्त है.
कॉन्फ्रेन्स रूम के बाहर रॉबर्ट बुराले का एक विशाल चमकदार काला बैनर लगा है. इस बैनर पर जो रॉर्बट की तस्वीर है, उसमें वो काफी सजे—धजे, करीने से कटी दाढ़ी और डिजाइनर चश्मे के साथ खड़े हैं. अंदर, एक दर्जन टेबल सफेद लिनन के कपड़ों से ढके हुए हैं. मंच के सामने कुर्सियां लगी हैं.
आमतौर पर रॉबर्ट बुराले अपने कार्यक्रम को किसी एरेना और हॉल में करते हैं, जहां सैकड़ों लोग मौजूद होते हैं. लेकिन कोविड प्रतिबंधों के चलते इस बार केवल 30 महिलाओं को ही बुलाया गया है.
मैरी आती हैं और कमरे में पीछे की और बैठने के लिए एक कुर्सी खोजती हैं.
वहां मौजूद अन्य लोग पूरे नैरोबी और उसके बाहर से आए हैं. एक महिला हमें बताती है कि सुबह 10 बजे यहां पहुंचने के लिए उसने तीन बसों में पांच घंटे का सफर तय किया है.
लेकिन उन सबको रॉबर्ट बुराले के लिए अभी इंतजार करना होगा, क्योंकि सुबह के सत्र में अतिथि वक्ता को अपनी बात रखनी है. रॉबर्ट के दोस्त, प्रेरक और रेडियो होस्ट शाज़मीन बैंक ने जब घरेलू हिंसा पर काबू पाने की बात की तो कई महिलाएं रोने लगीं.
स्वास्थ्य मंत्रालय के 2014 के एक सर्वेक्षण से पता चला कि 15 से 49 साल की उम्र की 45 फीसदी महिलाओं और लड़कियों को शारीरिक हिंसा झेलनी पड़ी.
लेकिन ये माहौल लंबे समय तक नहीं रहा. एक कॉमेडियन उन्हें डेटिंग की दुर्घटनाओं पर हंसा रहा है. वहीं एक सलाहकार सबको अपने कंधे खींचकर सीधे बैठने के लिए कहता है. वो कहते हैं, "बॉडी लैंग्वेज आत्मविश्वास को दर्शाती है और हर कोई आत्मविश्वास के प्रति आकर्षित होता है".
वे लोग जिस इंसान को देखने आए हैं, उसके मंच पर आने से पहले लंच होता है.
रॉबर्ट बुराले का अलग अंदाज़
रॉबर्ट बुराले चिल्लाते हैं, "यह पति को खोजने का सेमिनार है. यदि आप मेरी बात सुनते हैं तो इस क्रिसमस तक आपके पति को खोजने में मैं आपकी मदद कर सकता हूं. और जैसा आप चाहते हैं, यदि वो वैसा नहीं है तो कृपया उसे छोड़ दें."
यदि कोई छोड़ना चाहता है, तो उसे ऐसा करने में शर्म आती है.
"आप महिलाओं से आज हम रिश्तों के बारे में बात करेंगे. कुछ महिलाएं इसलिए अविवाहित नहीं हैं कि पुरुष नहीं हैं, बल्कि उनकी गलतियों के चलते ऐसा हुआ है."
"मुझे लगता है कि जो संभव है, उसके प्रति मैं बहुत ईमानदार हूं. यदि कोई मेरे पास डेटिंग की सलाह के लिए आता है, तो मैं उन्हें खुश रहने में मदद करता हूं. भले ऐसा हो पाए या नहीं, क्योंकि ऐसा हमेशा नहीं होगा."
वो कहते हैं कि बहुत अच्छा लगता है जब कोई सड़क पर आकर कहता है कि वो उनके चलते विवाहित है.
रॉबर्ट कहते हैं, "यदि आप जो चाहते थे वो आपको मिला, तो ऐसा होना शानदार है. लेकिन मैं ये भी तय करना चाहता हूं कि यदि आपको वैसा नहीं मिला तो भी आप उतने ही खुश रहें."
उनकी यह बात मैरी के लिए सलाह हो सकती है.
वो अपने श्रोताओं से कहते हैं, इन गलतियों में से एक पुरुषों के साथ बहुत जल्दी यौन संबंध बना लेना और पहने हुए बहुत छोटे और तंग कपड़े हैं. दिन भर कुछ नोट्स बनाने वाली मैरी अब नहीं लिख रही हैं. वो खुश लग रही हैं.
रॉबर्ट ने खानपान के तरीकों पर एक बढ़िया पाठ पढ़ाया, जो 'माई फेयर लेडी' फिल्म के दृश्यों जैसे था. उसके बाद एक जोशीला डांस होता है. उसमें शामिल होकर महिलाएं दिल से हंसती हैं.
रॉबर्ट ने बताया कि वो चर्चा के लिए कुछ महिलाओं को मंच पर बुलाएंगे और पूछेंगे कि वो अविवाहित क्यों हैं. मैरी उनमें से एक हैं.
वो पूछते हैं कि आप सिंगल क्यों हैं.
मैरी का डेटिंग अनुभव
मैरी जवाब देती हैं कि जहां वो बड़ी हुईं, वहां एक लड़का था.
मैरी कहती हैं, "वह बहुत हॉट था. मेरे उसे हॉट कहने का मतलब ये है कि उसके सिक्स पैक थे. वो गुड लुकिंग था." मैरी हंसते हुए दर्शकों की ओर देखती हैं तो लोग भी उसमें शामिल हो जाते हैं.
"हमने लगभग डेढ़ साल तक डेट किया. फिर उसे नैरोबी में नौकरी मिल गई. जब उसे नैरोबी में नौकरी मिली, तो हमने कम से कम तीन महीने तक बात की. उसके बाद बातचीत बंद हो गई. ख़त्म."
उस आदमी का मैरी पर जादू चला हुआ था. वो उससे शादी करने की सोचती थीं.
"जब मैंने उसे ये पूछने के लिए बुलाया कि क्या हो रहा है, तो उस लड़के ने कहा कि क्या तुम्हें पता है? अब उसका लाइफस्टाइल और क्लास बदल गया है."
मैरी रुक जाती है. रॉबर्ट ने उन्हें उठाया और पूछा, "क्या उसने आपको नीचा दिखाया?"
मैरी रोने लगती हैं और कहती हैं, "बहुत नीचा. उसने मेरे आत्मसम्मान को इस हद तक गिरा दिया कि कभी-कभी ..."
अंत में वो कहती हैं, "बहुत कठिन था. मुझे लगा जैसे मेरे अंदर कमी थी."
वो कहती हैं कि 2012 में उस रिश्ते के ख़त्म होने के बाद से उन्होंने गंभीरता से डेट नहीं किया.
रॉबर्ट फिर से बात करने लगते हैं. इस बार उनकी आवाज शांत और सुकून देने वाली है. वो समझाते हैं कि ये उसकी गलती नहीं है, इसलिए भले अच्छा न लगे, फिर भी उसे प्यार के लिए तैयार रहना होगा.
ये जाहिर है कि ब्रेकअप के बाद आपका सबसे अच्छा दोस्त आपको क्या बताएगा. लेकिन छह घंटे के डांस और मज़ाक के बाद मैरी ने माना कि उसे अच्छा लगा.
जैसे ही वो अपनी सीट पर वापस लौटी, तो हमारी ओर मुस्कुराती हुई अपना सिर हिलाते हुए कहा, "ये सब कहाँ से आया?" और बहुत जल्द कार्यक्रम ख़त्म हो गया.
उस इवेंट के अगले दिन, रॉबर्ट बुराले को एक लोकप्रिय रेडियो स्टेशन पर अपना साप्ताहिक कोचिंग शो पेश करना था. उसे हम देखने जाने वाले थे.
उन्होंने गहरे रंग का डिज़ाइनर ट्रैकसूट पहना हुआ था, जिस पर उनका संक्षिप्त नाम छपा था. वो साफ तौर पर थके दिख रहे थे. इस रेडियो कार्यक्रम के बाद अपने लिए उन्हें एक शांत दिन की जरूरत थी.
कुल मिलाकर, वो इससे खुश थे कि उनका इवेंट अच्छा गया था. उसके बारे में अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही थी. हालांकि, हम ये नहीं पूछ पा रहे थे कि जो सलाह वो देते हैं, क्या वाकई उस पर उन्हें यकीन है. उसके कुछ हिस्से बहुत पुराने लगते थे. और क्या वाकई वो सोचते हैं कि ये महिलाएं इसलिए अकेली हैं क्योंकि उन्होंने गलतियां की हैं? उसके पीछे कई चीजें जिम्मेदार हो सकती हैं?
उन्होंने कहा, "ये वो बातें हैं जो असर करती हैं." "क्या आप जो हैं वही रहकर और भाग्य के सहारे अपना पति पा सकती हैं? हाँ, निश्चित तौर पर. लेकिन मैं उन्हें वो काम बता रहा हूं जिसे करके इस प्रक्रिया को तेज बनाया जा सके और अपने जीवन पर नियंत्रण महसूस हो सके"
मैथ्यू हसी की तरह वो बताते हैं कि पति पाने के उनके मुख्य संदेश के अलावा उनके कोचिंग में और भी कुछ है.
वो कहते हैं, "लोग मेरे जैसे गुरु के पास जो चीज़ पाने के लिए आते हैं, लेकिन उन्हें पता चलता है कि ये तो कुछ और है."
'मैं अभी भी जवान हूं!'
मैरी एक पुरुष मित्र से डिनर पर मिलने वाली है. वो हंसकर कहती हैं कि वो सिर्फ एक दोस्त है. इसलिए वो बताती है कि वह ज्यादा बात नहीं कर सकती. उसे सेमिनार बहुत अच्छा लगा. उसने बहुत कुछ सीखा.
''जब तक आदमी कमिटेड न लगे, उसके साथ सेक्स नहीं करना है'', इस सलाह पर हमने उनकी राय पूछी.
इसके जवाब में वो कहती हैं, "वो बात थोड़ा पुराने जमाने की लगी. मैं उसे नहीं मानूंगी."
मैरी ने नारंगी टी-शर्ट पहनी हुई है, जो सूर्यास्त के समय के रंग से मेल खाती है. उस पर मोटी लिखावट में लिखा है, "डोंट पैनिक."
उसने कहा, प्यार इंतज़ार कर सकता है.
मैरी ने कहा, "इस कोर्स का सबसे जरूरी सबक यही लगा कि बस खुश रहो. अपने आप को खुश रखें. ख़ुद से प्यार करें. इससे पहले कि आप किसी को प्यार दें, सबसे पहले इसे ख़ुद को दें!
वो कहती हैं, "अभी भी वक़्त है. मैं अभी भी जवान हूँ. हा!"
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)