पोर्नहब 'रिवेंज पोर्न' से कमा रहा भारी मुनाफ़ा

इमेज स्रोत, Getty Images
दुनिया की सबसे बड़ी पोर्न वेबसाइट 'पोर्नहब' के मालिक 'रिवेंज पोर्न' के ज़रिए अच्छी कमाई कर रहे हैं और शिकायत के बाद भी ऐसे वीडियो को नहीं हटा रहे हैं. ये जानकारी बीबीसी को मिली है.
रिवेंज पोर्न का मतलब होता है कि किसी व्यक्ति की सहमति के बिना उनकी बेहद निजी अंतरंग तस्वीरों और वीडियो को ऑनलाइन या किसी और तरीके से फैला दिया जाए. इसका मकसद उस व्यक्ति को परेशान करना और शर्मिंदा करना होता है.
अक्सर ऐसा करने वाला उस महिला का पूर्व साथी होता है, लेकिन कई बार ये चीज़ें पीड़ित के डिजिटल आर्काइव या आई-क्लाउड से भी चुराई गई होती हैं.
एक महिला "सोफ़ी" ने बताया कि उनका एक इसी तरह का वीडियो पोर्नहब वेबसाइट पर डाल दिया गया था. जब उन्हें पता चला कि इस वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं, तो उन्हें बड़ा धक्का लगा.

इमेज स्रोत, Getty Images
कैंपेन समूह #NotYourPorn के मुताबिक इस तरह की सामग्री से पोर्नहब के मालिक माइंडगीक को बहुत विज्ञापन मिले. जिससे उन्होंने भारी मुनाफ़ा कमाया.
हालांकि पोर्नहब का कहना है कि वो रिवेंज पोर्न की "कड़ी निंदा" करता है.
वेबसाइट ने कहा कि "उनकी एंटी-रिवेंज-पोर्न पॉलिसी पूरी इंडस्ट्री में सबसे सख़्त है."
उनके मुताबिक उन्हें सोफ़ी का कोई मेल नहीं मिला, जिसमें उन्होंने उनके वीडियो को हटाने की बात कही है. लेकिन अब वो उनके संपर्क में हैं और "इस मसले को सुलझाने के लिए मिलकर काम कर रहे हैं."
'हैरान और शर्मिंदा'

इमेज स्रोत, Getty Images
सोफ़ी (बदला हुआ नाम) - ने बीबीसी को बताया कि 18 महीने पहले वो एक दिन अपने परिवार वालों के साथ कहीं बाहर गई हुई थीं. जब उन्हें वक्त मिला तो उन्होंने मिस्ड कॉल और मैसेज देखने के लिए अपना फोन चेक किया.
उनकी बहन के पार्टनर को पोर्नहब पर उनकी कुछ वीडियो मिली थीं. उनमें से एक वीडियो तो टॉप 10 चार्ट में पहुंच गई थी और लाखों लोग उसे देख चुके थे.
सोफ़ी कहती हैं, "मैं बहुत हैरान, शर्मिंदा और दुखी हो गई."
सोफ़ी ने अपने पूर्व साथी के साथ छह वीडियो बनाए थे - लेकिन दोनों कई साल पहले अलग हो गए थे और सोफी ने किसी को भी वो वीडियो ऑनलाइन डालने पर सहमति नहीं दी थी.
जैसे ही उन्हें अपने वीडियो पोर्नहब पर होने के बारे में पता चला, उसके एक हफ्ते के अंदर उन्हें हटा दिया गया.
लेकिन तबतक किसी ने उन वीडियो को डाउनलोड करके करीब 100 वीडियो क्लिप बना ली थी और उन्हें फिर से वेबसाइट पर अपलोड कर दिया था.
लेकिन जब सोफ़ी ने इस बारे में वेबसाइट से शिकायत की तो उनके मुताबिक वहां से उन्हें "ज़्यादा मदद नहीं मिली".
सोफ़ी को किसी दूसरी कंपनी से संपर्क करने के लिए कहा गया, जो पोर्नहब से वीडियो हटाने की रिक्वेस्ट को हैंडल करती है. लेकिन सोफी कहती हैं कि उन्हें वहां से भी कोई जवाब नहीं मिला.
वो पुलिस के पास भी गईं. अबतक किसी पर भी मामला दर्ज नहीं किया गया है.
#NotYourPorn से जुड़ी कैट कहती हैं कि पोर्नहब पर रिवेंज पोर्न को "अनुभवहीन लोगों द्वारा बनाए गई" या "घर पर शूट की गई" सामाग्री को तौर पर पेश किया जाता है. उनके मुताबिक ये दोनों ही तरह के वीडियो खासे लोकप्रिय हैं और उनसे वेबसाइट को खूब विज्ञापन मिलते हैं.
सोफ़ी चाहती हैं कि वेबसाइट को जैसे ही पता चले कि कोई वीडियो रिवेंज पोर्न है, वैसे ही उसे हटा देना चाहिए, ताकि लोगों को उसे डाउनलोड करके फिर से अपलोड करने का मौका ना मिले.
'मेरे परिवार पर इसका असर'

जबतक सोफ़ी को पता चला कि उनके वीडियो ऑनलाइन डाल दिए गए हैं, तबतक वो एक नए रिश्ते में आ चुकी थीं. इस घटना ने उनके नए रिश्ते पर असर डाला. उनके नए साथी और उनके बीच तनाव पैदा हो गया.
सोफ़ी ने बताया कि उनके साथी के दोस्त पोर्नहब पर डाले गए उनके वीडियो की वजह से उनके साथी का मज़ाक उड़ाते थे.
सोफ़ी की एक किशोर बेटी भी है. सोफ़ी के मुताबिक वीडियो के बारे में पता चलने के बाद से उसका व्यवहार उनके प्रति बदल गया है.
पोर्नहब के उपाध्यक्ष कोरी प्राइस ने कहा, "जो सामग्री हमारी कंपनी की पॉलिसी का उल्लंघन करती है, उसके बारे में पता लगने पर हम तुरंत उसे हटा देते हैं. इसमें वो वीडियो शामिल हैं, जो किसी की सहमति के बिना ऑनलाइन डाले गए होते हैं."
उन्होंने कहा, "2015 में अपने फैन्स की सुरक्षा को और सुनिश्चित करने के लिए, हमने रिवेंज पोर्न के ख़िलाफ़ आधिकारिक तौर पर कड़ा कदम उठाया. हम मानते हैं कि रिवेंज पोर्न यौन उत्पीड़न का एक रूप है. लोग एक आसान फॉर्म भरकर बिना सहमति वाले वीडियो को हटवा सकते हैं."
"हम एक अत्याधुनिक थर्ड पार्टी डिजिटल फिंगरप्रिंटिंग सॉफ्टवेयर का भी इस्तेमाल करते हैं. ये सॉफ्टवेयर नए वीडियो को स्कैन करता है और देखता है कि ये किसी अनाधिकृत सामग्री से तो मैच नहीं कर रहा. इससे हम ये सुनिश्चित कर पाते हैं कि ओरिजनल वीडियो फिर से वेबसाइट पर ना डाला जा सके."
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)














