रात के 10 बज गए हैं और अब इस लाइव ब्लॉग को यहीं विराम देने का वक्त आ गया है. कल सुबह एक नए लाइव ब्लॉग के साथ फिर हाज़िर होंगे.
तब तक के लिए आप हमारी वेबसाइट पर मौजूद कुछ अहम ख़बरों को नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर पढ़ सकते हैं.
दक्षिण कोरिया: विमान दुर्घटना में 179 लोगों की मौत, 2 की जान बची, हादसे के बारे में अब तक जो पता है
इस देश में लोग रोज़ाना 11 बजकर 52 मिनट पर क्यों कर रहे विरोध प्रदर्शन
पुतिन को सत्ता में रहते 25 साल हुए, एक चौथाई सदी में 'रूस का कितना ध्यान' रख पाए?
शिशु के दिल की धड़कन सामान्य थी, लेकिन कैसे पकड़ में आई दिल की एक दुर्लभ बीमारी
किसान नेता डल्लेवाल के आमरण अनशन का 34वां दिन, सोमवार को पंजाब बंद की अपील
इमेज स्रोत, ANI
इमेज कैप्शन, किसान नेता डल्लेवाल 34 दिनों भूख हड़ताल पर हैं
किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के अनिश्चिकालीन अनशन का रविवार को 34वां दिन था और उनकी सेहत को लेकर चिंता बढ़ने लगी है.
इस बीच किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने अपील की है कि सोमवार यानी 30 दिसंबर को सुबह सात बजे से शाम के चार बजे तक ‘पंजाब बंद’ रहेगा.
उन्होंने पंजाब के लोगों से ‘पंजाब बंद’ का समर्थन करने की अपील की है.
दरअसल पिछले सप्ताह ‘पंजाब बंद’ का आह्वान करने का निर्णय संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा (केएमएम) द्वारा लिया गया था.
एमएसपी की क़ानूनी गारंटी की मांग को लेकर डल्लेवाल 26 नवंबर से ही आमरण अनशन पर हैं.
20 दिसंबर को सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने डल्लेवाल की सेहत की ज़िम्मेदारी पंजाब सरकार पर डाली थी और कहा था कि अगर ज़रूरत हो तो उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया जाए.
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, किसान फरवरी से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं
क्या बंद रहेगा और क्या नहीं?
बीबीसी पंजाबी के अनुसार, सरवन सिंह पंढेर ने कहा कि आपातकालीन सेवाओं को पंजाब बंद के दौरान छूट दी जाएगी.
पेपर देने जाने वाले छात्रों को भी छूट दी जाएगी
पंजाब बंद को देखते हुए उत्तर रेलवे ने कई रेल रद्द कर दी है और कई के रूट बदले गए हैं. किसान नेताओं ने लोगों से रेल से यात्रा नहीं करने की अपील की है.
किसान नेता सुरजीत फूल ने कहा कि हमें सरकारी बस यूनियनों का समर्थन मिला है. ऐसे में सरकारी बसें नहीं चलेगी. हम प्राइवेट बस के मालिकों से बात कर रहे हैं.
सुरजीत फुल ने दावा किया कि ट्रक यूनियनों का भी साथ मिला है.
यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने अखिलेश यादव पर कसा तंज, क्या कहा?
इमेज स्रोत, ANI
इमेज कैप्शन, उप-मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि सनातन को मानने वाले को हम महाकुंभ में शामिल होने के लिए आमंत्रित कर रहे हैं
उत्तर प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा है कि समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव को महाकुंभ में आना चाहिए.
उन्होंने न्यूज़ एजेंसी पीटीआई से कहा, "सनातन संस्कृति की परंपरा है कि जब हमारे यहां शुभ काम होता है तो हम उत्सव बनाते हैं. आयोजक की ज़िम्मेदारी है कि अपने वरिष्ठ लोगों से आने का निवेदन करें."
उन्होंने तंज कसते हुए कहा, "सनातन को मानने वालों को हम आमंत्रित कर रहे हैं. अखिलेश यादव आएं और अपने पाप धोएं."
दरअसल, ब्रजेश पाठक से सवाल किया गया था कि महाकुंभ के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लोगों को निमंत्रण दे रहे हैं, लेकिन अखिलेश यादव ने इस पर सवाल उठाए हैं.
इससे पहले योगी आदित्यनाथ ने रविवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से मुलाक़ात कर उन्हें महाकुंभ में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया था.
यूपी के प्रयागराज में महाकुंभ अगले साल 13 जनवरी को शुरू हो रहा है और ये 26 फ़रवरी तक चलेगा.
बिहार: पटना में बीपीएससी परीक्षार्थियों पर लाठीचार्ज, वाटर कैनन का इस्तेमाल, कई छात्र घायल, सीटू तिवारी, बीबीसी संवाददाता
इमेज कैप्शन, बीपीएससी के परीक्षार्थियों और पुलिस के बीच हल्की झड़प हुई है.
बिहार के पटना में बीते कई दिनों से लोक सेवा आयोग के परीक्षार्थियों का आंदोलन चल रहा है. रविवार शाम यहां हालात उस वक्त बिगड़ गए जब परीक्षार्थियों ने बैरिकेडिंग तोड़कर आगे बढ़ने की कोशिश की और पुलिस ने बल प्रयोग किया.
गांधी मैदान से मुख्यमंत्री आवास की ओर जाने की कोशिश कर रहे छात्रों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया और पानी की बौछार का सहारा लिया.
इस घटना में कई छात्रों के घायल होने की ख़बर है.
पटना में धरनास्थल पर मौजूद बीबीसी संवाददाता सीटू तिवारी ने बताया कि पटना के गांधी मैदान से प्रदर्शनकारी छात्र निकलकर जेपी गोलंबर में बैठने आ गए थे. इसके बाद बैरिकेडिंग कर दी गई थी. छात्रों के साथ जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर भी बैठे हुए थे.
"प्रशांत किशोर शाम सात बजे धरना स्थल से चले गए. इसी दौरान छात्रों ने बैरिकेडिंग तोड़कर आगे जाने की कोशिश की तो पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया. इसके बाद पुलिस ने वाटर कैनन का इस्तेमाल किया."
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, प्रशांत किशोर ने कहा कि वो प्रदर्शनकारी छात्रों के साथ खड़े हैं
इससे पहले प्रशांत किशोर ने सरकार की ओर से वार्ता की पेशकश के बारे में जानकारी दी और कहा, "मौके पर मौजूद सरकार के प्रशासनिक अधिकारियों ने साथियों (छात्रों) से बात की."
"अगर चीफ सेक्रेटरी से बात के बाद छात्र या छात्र संगठनों को संतुष्टि नहीं होती है तो कल सुबह छात्रों के साथ बैठकर आगे के फ़ैसले के बारे में निर्णय लिया जाएगा."
बीपीएससी की 70वीं संयुक्त (प्रारंभिक) परीक्षा को लेकर 18 दिसंबर से ही परीक्षार्थी विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.
छात्रों ने परीक्षा में अनियमितताओं, प्रश्न पत्र के स्तरहीन होने और कोचिंग संस्थानों के मॉडल पेपर से सवालों के मेल खाने का आरोप लगाया है.
परीक्षार्थी पूरी परीक्षा रद्द कर इसे दोबारा आयोजित करने की मांग कर रहे हैं.
सीरिया में संविधान कब बनेगा, चुनाव कब होगा, हयात तहरीर अल-शाम के लीडर ने बताया
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, अहमद अल-शरा एचटीएस के प्रमुख हैं.
सीरिया में बशर अल-असद के सत्ता से बाहर होने के बाद देश के भविष्य को लेकर अटकलों के बीच हयात तहरीर अल-शाम (एचटीएस) के प्रमुख अहमद अल-शरा ने नया संविधान बनाने और चुनाव कराने पर बात की है.
अल-शरा को अबू मोहम्मद अल जुलानी के नाम से भी जाना जाता है. उन्होंने अल-अरबिया टीवी से कहा, "सीरिया के लोगों को कोई बड़ा बदलाव देखने में एक साल लग सकता है."
उन्होंने कहा, "देश में नया संविधान बनाने में तीन साल और चुनाव कराने में चार साल का समय लग सकता है."
अहमद अल-शरा ने हाल ही में बीबीसी से कहा कि उनका देश 'जंग से थक गया है. सीरिया अब किसी पड़ोसी या पश्चिम के देशों के लिए कोई ख़तरा नहीं है.'
अल-शरा इस्लामी चरमपंथी संगठन अल-क़ायदा और इस्लामिक स्टेट (आईएस) से पहले जुड़े हुए थे और अमेरिका ने उन पर एक करोड़ अमेरिकी डॉलर का इनाम तक रखा था, हालांकि हाल ही में यह इनाम हटा लिया गया है.
राजस्थान: सात दिन से 700 फुट गहरे बोरवेल में फंसी बच्ची, बुलाए गए रैट माइनर्स, मोहर सिंह मीणा, बीबीसी हिंदी के लिए
इमेज स्रोत, Lokesh Bhardwaj
इमेज कैप्शन, 23 दिसंबर को बोरवेल में बच्ची के गिरने की सूचना मिली थी
राजस्थान के कोटपुतली-बहरोड़ ज़िले में कीरतपुर के बडियाली की ढाणी में 23 दिसंबर की दोपहर 700 फुट गहरे बोरवेल में गिरी तीन साल की चेतना को सात दिन बीत जाने के बावजूद नहीं निकाला जा सका है.
अब हरियाणा से पाइलिंग मशीन मंगाई गई है और उत्तराखंड टनल हादसे के दौरान सफल रेस्क्यू करने वाले रैट माइनर्स को भी बुलाया गया है.
बच्ची के बोरवेल में गिरने के अगले ही दिन से कोई मूवमेंट भी कैमरे में ट्रैक नहीं हुआ है. बोरवेल में गिरने के बाद से ही बच्ची को पानी तक नहीं पहुंचाया जा सका है.
बोरवेल में चेतना क़रीब 170 फीट की गहराई पर फंसी हुई है.
बीते दिनों बारिश के कारण कई बार रेस्क्यू ऑपरेशन भी रोकना पड़ा. कई प्रयास फेल होने के बाद बोरवेल के बगल में खुदाई की गई और अब बच्ची तक पहुंचने के लिए सुरंग बनाई जा रही है.
परिजनों ने प्रशासन पर रेस्क्यू ऑपरेशन में लापरवाही के आरोप लगाए हैं. चेतना की मां ने मीडिया से कहा, "यदि कलेक्टर की बच्ची फंसी होती तो भी क्या इतनी ही लापरवाही बरती जाती."
इमेज कैप्शन, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है
ज़िला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल ने बीबीसी हिंदी से कहा, "रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. हमारी प्राथमिकता बच्ची तक पहुंचना है और एक मिनट के लिए भी ऑपरेशन नहीं रोका जा रहा है."
बच्ची तक पहुंचे में अभी कितना समय लगेगा? बीबीसी के इस सवाल पर कलेक्टर कल्पना अग्रवाल कहती हैं, "अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है. नीचे पत्थर आने से खुदाई में समय लग रहा है."
23 दिसंबर को बोरवेल में गिरने की सूचना पर स्थानीय पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और बचाव कार्य शुरू किया. एनडीआरएफ़ और एसडीआरएफ़ टीमें भी मौके पर हैं.
बीते दिनों दौसा में पांच साल का आर्यन बोरवेल में गिर गया था. इसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन से बच्चे को बाहर निकाला गया, लेकिन आर्यन को बचाया नहीं जा सका था.
अखिलेश यादव का दावा- 'मेरा भरोसा सीएम आवास में है शिवलिंग, खुदाई हो'
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, अखिलेश यादव ने रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कई दावे किए
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सत्तारूढ़ पार्टी पर कई आरोप लगाए और साथ ही कई दावे भी किए.
उन्होंने दावा किया कि मुख्यमंत्री आवास में भी एक शिवलिंग है, वहां भी खुदाई होनी चाहिए.
अखिलेश यादव ने रविवार को लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा, "मेरा भरोसा है कि वहां (मुख्यमंत्री आवास) एक शिवलिंग है. इसकी खुदाई होनी चाहिए है."
साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार ने राज्य के विकास के लिए पर्याप्त काम नहीं किया है.
उन्होंने कहा, "मैंने एक अंग्रेजी अख़बार में सरकार का एड देखा. इसमें सरकार ने यूपी को इकोनॉमी का पावर हाउस बताया और कहते हैं कि इसे उद्यम प्रदेश बनाएंगे. उद्यम प्रदेश बनाने के लिए 1.5 लाख एकड़ जमीन चाहिए. जो सरकार के पास नहीं है."
ब्रेकिंग न्यूज़, पाकिस्तान को हराकर दक्षिण अफ़्रीका वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फ़ाइनल में पहुंचा
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, दक्षिण अफ़्रीका के खिलाड़ी कगिसो रबाडा ने 26 गेंदों में 31 रन बनाए
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फ़ाइनल मुक़ाबले में दक्षिण अफ़्रीका की एंट्री हो गई है.
रविवार को हुए टेस्ट मैच में पाकिस्तान को हराकर दक्षिण अफ्रीका वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फ़ाइनल में पहुंच गई है.
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने रविवार को ये जानकारी दी है.
वहीं वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फ़ाइनल मे पहुंचने वाली दूसरी टीम कौन सी है, अभी ये साफ नहीं है.
सेंचुयिरन में खेले गए टेस्ट मैच में दक्षिण अफ़्रीका ने पाकिस्तान के ख़िलाफ़ आठ विकेट खोकर 150 रन बनाए और जीत दर्ज की. टीम को 148 रनों का लक्ष्य मिला था.
दक्षिण अफ़्रीकी टीम की ओर से कगिसो रबाडा ने पारी संभालते हुए 26 गेंद पर 31 रन बनाए. वो नाबाद रहे.
पाकिस्तान ने पहली पारी में 211 रन बनाए थे. इसके जवाब में दक्षिण अफ़्रीका ने 301 रन बनाए. पाकिस्तान की दूसरी पारी 237 रन पर ही सिमट गई.
'आप' सांसद संजय सिंह का आरोप- पत्नी का नाम वोटर लिस्ट से हटाने की हो रही कोशिश
इमेज स्रोत, ANI
इमेज कैप्शन, आम आदमी पार्टी नेता संजय सिंह ने कहा कि नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से अरविंद केजरीवाल विधायक हैं, और उनकी पत्नी भी इसी सीट से वोटर है
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने आरोप लगाया कि उनकी पत्नी का नाम मतदाता सूची से हटवाने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने ये आरोप बीजेपी पर लगाया है.
उनका कहना है कि नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से अरविंद केजरीवाल विधायक हैं, और उनकी पत्नी भी इसी सीट से वोटर है.
संजय सिंह के आरोप पर बीजेपी ने प्रतिक्रिया दी है.
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, "भाभी का वोट (संजय सिंह की पत्नी) बीजेपी क्यों कटवाएगी. दो महिलाओं ने भाभी का वोट कटवाने का आवदेन दिया है. एक का नाम मधु और दूसरे का नाम सुरेश देवी है."
इससे पहले संजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा था, "वो मुझे सबक सिखाना चाहते हैं क्योंकि मैं पूर्वांचलियों के हक में बोलता हूं, यूपी-बिहार वालों के हक में बोलता हूं."
उन्होंने बीजेपी का नाम लेते हुए आरोप लगयाा, "उन्होंने नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र की वोटर लिस्ट से मेरी पत्नी का नाम कटवाने के लिए दो बार आवेदन दिया. एक आवेदन 24 दिसंबर को दिया और दूसरा 26 दिसंबर को दिया."
"मेरी पत्नी अनीता सिंह जौनपुर की रहने वाली हैं और वो भी पूर्वांचल से हैं."
बीते कल आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने नई दिल्ली जिला निर्वाचन अधिकारी को एक पत्र लिख आरोप लगाया था कि नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र की वोटर लिस्ट में हाल के दिनों में वोटरों को जोड़ने और नाम हटाने के मामलों में "अभूतपूर्व बढ़ोतरी" आई है.
बीपीएससी परीक्षार्थियों ने लगाई छात्र संसद, प्रशांत किशोर भी धरने पर बैठे, सीटू तिवारी, बीबीसी संवाददाता, पटना से
इमेज कैप्शन, पटना के गांधी मैदान में परीक्षार्थियों ने विरोध प्रदर्शन किया
बिहार में बीते 18 दिसंबर से अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) परीक्षार्थियों ने पटना के गांधी मैदान स्थित गांधी मूर्ति के नीचे छात्र संसद लगाई.
परीक्षार्थी सुबह 11 बजे से ही गांधी मैदान में जुटने लगे थे.
छात्र संसद में हिस्सा लेने आई स्मृति कहती हैं, "2024 में हमारी परीक्षा हो रही है, 2025 में उनकी (नीतीश कुमार) परीक्षा है. अगर हम लोगों की बात नहीं सुनी गई तो उनको हार झेलनी पड़ेगी."
परीक्षार्थी चंदन कुमार कहते हैं, "90 फ़ीसदी बच्चे री-एग्ज़ाम के पक्ष में हैं क्योंकि 12,000 बच्चों की अलग से परीक्षा होगी तो नॉर्मलाइजेशन लागू हो जाएगा, जिसका छात्र विरोध कर रहे हैं."
वहीं, मुंगेर से आई नयनिका कहती हैं, "हम लोगों के भविष्य के साथ सरकार ने मजाक किया है. पीसीएस की परीक्षा कहकर सिपाही बहाली का पेपर ले लिया."
इमेज कैप्शन, परीक्षार्थी विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं
इस संसद में हिस्सा लेने जनसुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर भी पहुंचे.
उन्होंने कहा, "सरकार इस मुद्दे को प्रतिष्ठा का विषय बना रही है और छात्र हित को पीछे धकेलकर खुद का नुकसान कर रही है."
बीपीएससी 70वीं संयुक्त (प्रारंभिक) परीक्षा 13 दिसंबर को हुई थी, जिसमें पटना के एक सेंटर बापू परीक्षा परिसर की परीक्षा प्रश्न पत्र देर से मिलने के कारण रद्द हुई थी.
परीक्षार्थियों की मांग है कि सभी 912 सेंटर की परीक्षा रद्द करके दोबारा परीक्षा कराई जाए. इसी मांग को लेकर बीपीएससी परीक्षार्थी 18 दिसंबर से पटना के गर्दनीबाग धरना स्थल पर प्रदर्शन कर रहे हैं.
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, जनसुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने कहा कि सरकार छात्र हित को पीछे धकेल रही है
परीक्षार्थियों ने पटना के गांधी मैदान में संसद लगाई, जिसमें लगातार नारे लगाए जा रहे हैं. पटना जिला प्रशासन ने कहा है कि संसद लगाने की अनुमति नहीं ली गई है.
परीक्षार्थियों के इस आंदोलन को बिहार की सभी विपक्षी पार्टियों का समर्थन मिला है.
वहीं, बीपीएससी के परीक्षा नियंत्रक राजेश कुमार सिंह ने दोहराते हुए कहा, "राज्य के किसी भी जिला प्रशासन से दोबारा परीक्षा लेने का आयोग के पास कोई प्रस्ताव नहीं है, इसलिए आयोग पूरी परीक्षा रद्द नहीं करेगा."
अफ़ग़ानिस्तान तालिबान का दावा, पाकिस्तान पर किया जवाबी हमला
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, पाकिस्तान के हवाई हमले को लेकर तालिबान ने विरोध जताया है
अफ़ग़ानिस्तान के रक्षा मंत्रालय ने दावा किया कि उन्होंने पाकिस्तान के ख़िलाफ़ जवाबी कार्रवाई की है.
तालिबान के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता इनायतुल्लाह ख़्वारिज़्मी ने बीबीसी पश्तो से कहा, "जवाबी कार्रवाई में उन लोगों और ठिकानों को निशाना बनाया गया है जहां से अफ़ग़ानिस्तान के ख़िलाफ़ हमले की तैयारी की जा रही थी.
हालांकि अभी तक ये साफ नहीं है कि ये किस तरह का हमला था और इससे कितना नुक़सान हुआ है.
मामले पर अभी तक पाकिस्तान की सेना और विदेश मंत्रालय ने कुछ नहीं कहा है.
बीबीसी ने सेना और विदेश मंत्रालय से कई बार संपर्क किया, लेकिन अभी तक कोई जवाब नहीं आया है.
अफ़ग़ानिस्तान के रक्षा मंत्रालय की ओर से जारी बयान में बुधवार को कहा गया था कि पाकिस्तान की सेना ने अफ़ग़ानिस्तान के प्रांत पकतीका के ज़िला बरमल में हवाई क्षेत्र का उल्लंघन करते हुए एक शरणार्थी कैंप पर बमबारी की, जिसमें कई लोग मारे गए और कई ज़ख़्मी हुए हैं.
इमेज कैप्शन, पाकिस्तान के हवाई हमले के बाद अफ़ग़ानिस्तान के सुरक्षाकर्मी पकतीका के ज़िला बरमल में तैनात
पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मुमताज़ ज़हरा बलोच ने गुरुवार की इसकी पुष्टि की. उन्होंने कहा कि खु़फ़िया आधारित ऑपरेशन पाकिस्तान-अफ़ग़ानिस्तान सीमा से लगे इलाक़ों में किया गया था. उन्होंने इसके पीछे पाकिस्तानी नागरिकों की सुरक्षा का हवाला दिया.
पाकिस्तान के किए गए हमले पर अफ़ग़ानिस्तान की तालिबान सरकार ने विरोध जताया और कहा कि अफ़ग़ानिस्तान क्षेत्रीय संप्रुभता की रक्षा को अपना अधिकार समझता है और इसका जवाब दिया जाएगा.
अफ़ग़ानिस्तान और पाकिस्तान के बीच रिश्ते सही नहीं चले रहे हैं.
पाकिस्तान बार-बार कहता रहा है कि तहरीक़-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) अफ़ग़ानिस्तान की जमीन का इस्तेमाल पाकिस्तान के ख़िलाफ़ कर रहा है.
हालांकि तालिबान सरकार ने इस आरोप को खारिज किया है.
मध्य प्रदेश: गुना जिले में बोरवेल से बाहर निकाले गए बच्चे की मौत
इमेज स्रोत, ANI
इमेज कैप्शन, जिला अस्पताल के डॉक्टर के मुताबिक़ बच्चे का पोस्टमार्टम किया जा रहा है
मध्य प्रदेश के गुना जिले में शनिवार को बोरवेल में गिरे 10 साल के बच्चे की अस्पताल में मौत हो गई है.
बोरवेल से निकाले जाने के बाद बच्चे की सांसें चल रही थी और उसे अस्पताल भेजा गया था. बोरवेल में गिरे बच्चे का नाम सुमित बताया जा रहा है.
अब जिला अस्पताल के डॉक्टर राहुल रघुवंशी ने बताया है कि बच्चे को मृत अवस्था में अस्पताल लाया गया था.
डॉक्टर रघुवंशी ने बताया, "राघवगढ़ में बोरवेल में गिरे बच्चे को रेस्क्यू कर प्रशासन की ओर से जिला अस्पताल लाया गया था. उसकी हालत वहां (राघवगढ़ में बोरवेल के पास) नाजुक बताई गई थी. यहां पर लाने पर वह मृत अवस्था में था."
उन्होंने कहा कि अभी बच्चे का पोस्टमार्टम किया जा रहा है.
इससे पहले रविवार सुबह गुना के असिस्टेंट सुपरिन्टेंडेंट ऑफ़ पुलिस (एएसपी) मान सिंह ठाकुर ने बच्चे को बोरवेल से बाहर निकाले जाने की जानकारी दी थी.
उन्होंने बताया कि शनिवार को शाम को तीन से चार बजे के बीच खेत में पतंग उड़ाने के दौरान सुमित बोरवेल में गिर गया था.
नमस्कार!
दोपहर के दो बज रहे हैं. अब तक बीबीसी संवाददाता सौरभ यादव इस लाइव पन्ने के ज़रिए ताज़ा ख़बरें पहुंचा रहे थे. अब बीबीसी संवाददाता अश्वनी पासवान आप तक ताज़ा ख़बरें पहुंचाएंगे.
इस समय बीबीसी हिंदी के पन्ने पर मौजूद कुछ बड़ी ख़बरें आप नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर पढ़ सकते हैं.
दक्षिण कोरिया के एक एयरपोर्ट पर विमान दुर्घटना में कम से कम 124 लोगों की मौत. इस ख़बर को पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.
मीडिया और राजनीति के बीच मनमोहन सिंह की चुप्पी के पीछे की क्या थी रणनीति? इस ख़बर को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
जसप्रीत बुमराह का टेस्ट मैचों में कमाल, क्रिकेट इतिहास में कई गेंदबाज़ों को छोड़ा पीछे. इस ख़बर को पूरा पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.
मनमोहन सिंह के मेमोरियल के बाद अब अंतिम संस्कार की व्यवस्था पर कांग्रेस और बीजेपी आमने-सामने. पूरी ख़बर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
मेलबर्न टेस्ट: चौथे दिन का खेल ख़त्म, ऑस्ट्रेलिया की भारत पर 333 रन की बढ़त
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, मेलबर्न टेस्ट में चौथे दिन का खेल ख़त्म होने पर ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 228/9 था
मेलबर्न में खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट मैच में चौथे दिन का खेल ख़त्म हो गया है. दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया टीम नौ विकेट के नुक़सान पर 228 रन बना चुकी है.
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से अभी नाथन लॉयन और स्कॉट बोलैंड क्रीज़ पर जमे हुए हैं.
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 474 रन बनाए थे. पहली पारी में बल्लेबाज़ी करते हुए भारतीय टीम 369 रन ही बना सकी थी.
भारत की तरफ से शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए नीतीश रेड्डी ने अपना पहला टेस्ट शतक लगाया था और 114 रन बनाए थे.
जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी के दौरान 4 विकेट झटके हैं. इसी के साथ जसप्रीत बुमराह टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज़ 200 विकेट लेने वाले पहले भारतीय तेज़ गेंदबाज़ बन गए हैं.
वहीं ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मार्नस लाबुशेन ने दूसरी पारी में सर्वाधिक 70 रन बनाए हैं.
पूर्व आईपीएस अधिकारी आचार्य किशोर कुणाल का 74 साल की उम्र में निधन
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, पूर्व आईपीएस अधिकारी आचार्य किशोर कुणाल का अंतिम संस्कार सोमवार को बिहार के हाजीपुर ज़िले के कोनारा घाट पर किया जाएगा
पूर्व आईपीएस अधिकारी और पटना के महावीर मंदिर न्यास समिति के संस्थापक सचिव आचार्य किशोर कुणाल का हार्ट अटैक से 74 साल की उम्र में निधन हो गया है.
उनके निधन पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शोक जताया है.
उन्होंने एक्स पर लिखा, “पूर्व आईपीएस अधिकारी, बिहार राज्य धार्मिक न्यास परिषद के पूर्व अध्यक्ष और महावीर मंदिर न्यास समिति के संस्थापक सचिव आचार्य किशोर कुणाल जी का निधन दुःखद है.”
उन्होंने कहा, “वे एक कुशल प्रशासक एवं संवेदनशील पदाधिकारी थे. उनके निधन से प्रशासनिक और सामाजिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है.”
राष्ट्रीय जनता दल के नेता और बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने किशोर कुणाल के निधन पर शोक जताते हुए लिखा, “पटना के महावीर मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष और पूर्व आईपीएस आचार्य किशोर कुणाल जी के असामयिक निधन की खबर दुःखद है.”
बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने उनके निधन पर शोक जताते हुए लिखा, “पटना महावीर मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष, पूर्व आईपीएस अधिकारी आचार्य किशोर कुणाल जी के निधन की खबर अत्यंत ही दुःखद है.”
दक्षिण कोरिया विमान हादसा: घटनास्थल पर पहुंचे कार्यवाहक राष्ट्रपति, बोइंग ने क्या कहा?
इमेज स्रोत, Reuters
इमेज कैप्शन, दक्षिण कोरिया में हुए विमान हादसे पर विमान बनाने वाली कंपनी बोइंग ने दुख प्रकट किया है.
दक्षिण कोरिया के मुआन अंतराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर जेजू एयर का एक विमान लैंड करते हुए दुर्घटना का शिकार हो गया था.
इस हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 120 हो गई है. अभी भी बचाव कार्य भी जारी है.
घटना के बाद दक्षिण कोरिया के कार्यवाहक राष्ट्रपति चोई सांग-मोक घटनास्थल पर पहुंच गए हैं. अधिकारियों ने बताया है कि राष्ट्रपति चोई ने बचाव कार्य को लेकर दिशानिर्देश दिए हैं.
अधिकारियों ने बताया है कि सरकार पीड़ित परिवारों की सहायता के लिए हर संभव प्रयास करेगी.
वहीं विमान बनाने वाली कंपनी बोइंग ने हादसे पर दुख प्रकट किया है. बोइंग ने कहा है कि वह दक्षिण कोरिया की जेजू एयर से संपर्क में है. जेजू एयर के मुताबिक़ क्रैश होने वाला विमान बोइंग का 737-800 था.
दक्षिण कोरिया में हुए विमान हादसे की तस्वीरें:
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, हादसे का शिकार हुआ विमान जेजू एयरलाइंस का है
इमेज स्रोत, EPA
इमेज कैप्शन, दक्षिण कोरिया में हुए विमान हादसे में दो लोगों को बचाया गया है.
इमेज स्रोत, Reuters/Yonhap
इमेज कैप्शन, विमान हादसे के बाद बचाव कार्य चलाया जा रहा है.
इमेज स्रोत, Reuters
इमेज कैप्शन, विमान हादसे के बाद 80 से अधिक अग्निशमन कर्मियों को घटनास्थल पर तैनात किया गया है.
इमेज स्रोत, EPA
इमेज कैप्शन, जेजू एयर के अधिकारियों ने सिर झुकाकर माफ़ी मांगी है
मध्य प्रदेश: गुना ज़िले में बोरवेल में गिरे बच्चे को निकाला गया बाहर
इमेज स्रोत, ANI/Screengrab
इमेज कैप्शन, बचाव कार्य में एनडीआरफ़ की दो टीमें लगी हुई थीं
मध्य प्रदेश के गुना ज़िले में बोरवेल में गिरे एक दस वर्षीय बच्चे को बाहर निकाल लिया गया है. प्रशासन की ओर से रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा था.
बच्चे को सुरिक्षत बाहर निकालने के लिए भोपाल से एनडीआरफ़ टीम को मौके पर रवाना किया गया था.
अब गुना के एएसपी मान सिंह ठाकुर ने कहा है कि बच्चे को बोरवेल से बाहर निकाल लिया गया है.
एएसपी ठाकुर ने कहा है, “शनिवार दोपहर तीन से 3:30 के आस-पास सुमित जो कि दस साल का है वह अपने ही खेत में पतंग उड़ा रहा था और पतंग उड़ाते उड़ाते बोरवेल में गिर गया था.”
उन्होंने बताया है, “क़रीब छह बजे के आस पास प्रशासन को जानकारी मिली थी. तभी से हम लोग रेस्क्यू में लगे थे. लगातार रातभर रेक्स्यू अभियान चलाया गया है. अभी करीब सुबह 9:30 बजे सुमित को बोरवेल से बाहर निकाला गया है.”
एएसपी ने बताया है, “सुमित की सांसें चल रही हैं. उसे एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया है. बचाव कार्य में एनडीआरफ़ की दो टीमें लगी हुई थीं. सुमित अभी बेहोशी की हालत में है.”
दक्षिण कोरिया विमान हादसे में मरने वालों की संख्या हुई 85
इमेज स्रोत, Reuters
इमेज कैप्शन, दक्षिण कोरिया विमान हादसे पर विमान कंपनी ने लोगों से माफ़ी मांगी है
दक्षिण कोरिया के मुआन अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर रविवार सुबह एक विमान लैंड करते वक्त दुर्घटना का शिकार हो गया था.
दक्षिण कोरिया की नेशनल फ़ायर एजेंसी ने बयान जारी कर बताया है कि इस विमान हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 85 हो गई है.
वहीं अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स को बताया है कि दो लोगों को ज़िंदा बचाया गया है.
मरने वाले लोगों में 39 पुरुष और 46 महिलाएं शामिल हैं.
दक्षिण कोरिया की जेजू एयर के इस विमान में 181 लोग सवार थे. बताया जा रहा है कि यह विमान बैंकॉक से दक्षिण कोरिया आ रहा था. विमान के लैंड करते वक्त यह हादसा हुआ है.
विमान कंपनी जेजू एयरलाइन ने लोगों से माफ़ी मांगी है. जेजू एयर ने बयान जारी कर कहा है, “हम जेजू एयर सिर झुका कर उन सभी से माफ़ी मांगते हैं जिनको मुआन एयरपोर्ट पर हुए इस हादसे से भारी क्षति पहुंची है.”
जेजू एयर ने कहा है, “हम घटना को लेकर जो भी हो सकेगा करेंगे. हमें इसके लिए खेद है.”