जसप्रीत बुमराह का टेस्ट मैचों में कमाल, क्रिकेट इतिहास में कई गेंदबाज़ों को छोड़ा पीछे

इमेज स्रोत, Getty Images
भारतीय क्रिकेट टीम के गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह सबसे कम टेस्ट मैच खेलकर 200 विकेट लेने वाले भारत के पहले तेज़ गेंदबाज़ बन गए हैं.
बुमराह ने यह रिकॉर्ड भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे टेस्ट सिरीज़ के दौरान मेलबर्न में चल रहे चौथे टेस्ट मैच में बनाया है. जसप्रीत बुमराह की इस उपलब्धि पर बीसीसीआई ने भी उन्हें बधाई दी है.
बीसीसीआई ने सोशल मीडिया वेबसाइट एक्स पर लिखा है, "हम केवल जस्सी भाई पर भरोसा करते हैं. बुमराह के 200 टेस्ट विकेट बुम बुम बुमराह. उन्होंने यह उपलब्धि ट्रेविस हेड का बड़ा विकेट लेकर हासिल की है."
बुमराह ने यह कारनामा अपने 44वें टेस्ट मैच में कर दिखाया है.

बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

जसप्रीत बुमराह अपनी इस उपलब्धि के साथ क्रिकेट इतिहास के उन तेज़ गेंदबाज़ों की कतार में शामिल हो गए हैं, जिन्होंने सबसे बेहतर औसत के साथ टेस्ट मैचों में 200 विकेट हासिल किए हैं.
ख़ास बात यह है कि इस मामले में जसप्रीत बुमराह का औसत सबसे बेहतर है. उन्होंने वेस्ट इंडीज़ के मैलकम मार्शल, जोएल गार्नर, कर्टली एम्ब्रोस और इंग्लैंड के फ्रेड ट्रूमैन को पीछे छोड़ दिया है.
जसप्रीत बुमराह ने न केवल सबसे कम रन ख़र्च कर 200 विकेट हासिल किए हैं, बल्कि उनका स्ट्राइक रेट भी इन गेंदबाज़ों से काफ़ी बेहतर है.
बुमराह ने महज़ 42.1 के स्ट्राइक रेट के साथ अपने 200 विकेट पूरे किए हैं. इस मामले में उनसे ऊपर केवल दक्षिण अफ़्रीकी गेंदबाज़ कगीसो रबाडा हैं.
दुनियाभर के बड़े गेंदबाज़ों से निकले आगे

भारत के लिए सबसे कम टेस्ट मैचों में 200 विकेट की बात करें तो इस मामले में रविचंद्रन अश्विन शीर्ष पर हैं जिन्होंने 37 टेस्ट मैच में यह उपलब्धि हासिल की है. इस मामले में बुमराह और जडेजा दोनों ने 44वें टेस्ट में यह रिकॉर्ड बनाया है.
बुमराह के इस रिकॉर्ड के बाद उन्हें कई लोगों से बधाई मिल रही है. भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर रवि शास्त्री ने लिखा है, "कमाल के गेंदबाज़. माइंड ब्लोइंग. बहुत अच्छा."
वहीं भारत के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ इरफ़ान पठान ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा है, "हमारा अब तक का सबसे बेहतरीन गेंदबाज़ - बुमराह. 20 से भी कम औसत के साथ 200 विकेट. ग़ज़ब."
सबसे अच्छे औसत के साथ 200 विकेट लेने वाले दुनिया के बाक़ी शीर्ष गेंदबाज़ों की बात करें तो वेस्ट इंडीज़ के मैलकम मार्शल ने 81 टेस्ट, जोएल गार्नर ने 58 टेस्ट और कर्टली एम्ब्रोस ने 98 टेस्ट मैचों में यह रिकॉर्ड बनाया था. जबकि इंग्लैंड के फ्रेड ट्रूमैन ने 67 टेस्ट मैच खेलकर यह उपबल्धि हासिल की थी.
सबसे कम मैच खेलकर 200 विकेट लेने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के यासिर शाह के नाम है, जिन्होंने महज़ 33 टेस्ट मैच खेलकर यह उपलब्धि हासिल की है.
जसप्रीत बुमराह का करियर

इमेज स्रोत, Getty Images
जसप्रीत बुमराह ने साल 2018 में 5 जनवरी को दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ अपना पहला टेस्ट मैच खेला था. अब तक 43 टेस्ट मैचों में बुमराह 12 बार एक पारी में 5 या इससे ज़्यादा विकेट ले चुके हैं.
मौजूदा 44वें टेस्ट में भी पहली बारी में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के 4 बल्लेबाज़ों को पवेलियन भेजा था और अब दूसरी पारी में भी अब तक 4 विकेट चटका चुके हैं.
बुमराह ने अपने वनडे करियर की शुरुआत जनवरी 2016 में सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ की थी.
उन्होंने अब तक 89 वनडे मैच खेले हैं और 149 विकेट हासिल किए हैं. जबकि टी-20 के 233 मैच खेलकर बुमराह 295 विकेट चटका चुके हैं.
साल 2022 में जसप्रीत बुमराह ने ओवल में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ वनडे मैच में जो गेंदबाज़ी की थी उसकी चर्चा आज भी होती है.
इस मैच में बुमराह ने मैच के पहले 10 ओवर के खेल में महज़ 9 रन देकर चार विकेट झटके थे. उन्होंने इंग्लैंड के शीर्ष क्रम के 4 बल्लेबाज़ों में से तीन को खाता तक नहीं खोलने दिया और ऐसा वनडे क्रिकेट के इतिहास में पहले कभी नहीं हुआ था.

इमेज स्रोत, Getty Images
फ़र्स्ट क्लास क्रिकेट में भी बुमराह का रिकॉर्ड काफ़ी अच्छा है. क्रिकेट के इस फ़ॉर्मेट में बुमराह 71 मैच खेलकर 286 विकेट ले चुके हैं और उनका औसत 21.5 का है.
इसी साल टी-20 वर्ल्ड कप के एक मैच में भारत ने महज़ 119 रन बनाकर पाकिस्तान को हरा दिया था. इस मैच में भारत की जीत का बड़ा श्रेय जसप्रीत बुमराह की गेंदबाज़ी को दिया गया जो मैन ऑफ़ द मैच भी चुने गए थे.
इस मैच में बुमराह ने 4 ओवर में केवल 14 रन दिए और तीन विकेट झटके थे. ख़ास बात यह थी कि बुमराह ने 15 डॉट बॉल्स भी की, जो कि टी-20 मैचों के लिहाज़ से काफ़ी अहम है.
31 साल के बुमराह का जन्म 6 दिसंबर 1993 को अहमदाबाद में हुआ था. उनके मौजूदा फॉर्म को देखकर लगता है कि गेंदबाज़ी के मामले में वो कुछ अन्य रिकॉर्ड भी बना सकते हैं.
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित
















