हज यात्रा पर ख़ामेनेई ने सऊदी को आड़े हाथों लिया

इमेज स्रोत, AFP
ईरान के सर्वोच्च नेता अायतुल्लाह अली ख़ामेनेई ने सऊदी अरब की कड़ी आलोचना करते हुए कहा है कि मुस्लिम जगत को विचार करना चाहिए कि सालाना हज का प्रबंधन किस तरह से किया जाता है.
सऊदी अरब में मक्का में हर साल मुसलमानों की हज यात्रा का प्रबंधन सऊदी सरकार करती है.

इमेज स्रोत, AFP
पिछले साल बड़ी संख्या में हज यात्री कुचलकर मारे गए थेे और इनमें से सैंकड़ों ईरानी थे.
बीबीसी के मध्यपूर्व संवाददाता सेबेस्टियन अशर के मुताबिक़ ईरान ने साऊदी अरब को इसका दोषी ठहराया.

हज यात्रियों की मौत के बाद से ही दोनों देशों के बीच संबंध काफ़ी ख़राब चल रहे हैं और ईरानी मुसलमान इस साल 11 सितंबर से शुरू हो रही हज में भाग नहीं ले पाएंगे.
और किसी भी तरह का मलाल ना होने का आरोप लगाया.
ईरानी और साउदी अरब के अधिकारियों के बीच नए इंतज़ामों को लेकर हुए बातचीत के टूटने के बाद कोई ईरानी इस साल आधिकारिक तौर पर हज यात्रा में शामिल नहीं हो रहा है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और<link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












