सऊदी: मारे गए भारतीयों की संख्या 35 हुई

हज में शैतान को कंकड़ मारने की परंपरा के दौरान गुरुवार को हुई भगदड़ में मारे गए भारतीय की तादाद बढ़कर 35 पहुँच गई है.
भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर ये जानकारी दी है.
सऊदी अरब में मक्का में गुरुवार को भगदड़ तब हुई जब हाजियों के दो बड़े ग्रुप एक साथ आमने सामने आ गए. सऊदी सरकार ने 769 लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है.
सरकार ने हादसे में मारे गए तीर्थ यात्रियों की तस्वीरें जारी की हैं. इन्हीं में से 35 की पहचान भारतीयों के रूप में हुई है.
सुषमा स्वराज ने ट्वीट किया, "दुर्भाग्य से मारे गए लोगों में छह और भारतीय हैं और अब तादाद 35 हो गई है."
हादसे में घायलों की तादाद भी बढ़कर 934 हो गई है. कई घायल अभी भी अस्पतालों में भर्ती है.
प्रभावित परिवारों की मदद के लिए मक्का में आपात हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं.
ये नंबर हैं- 00966125458000, 00966125496000
जो हज यात्री सऊदी अरब में हैं उनकी मदद के लिए 8002477786 टोल-फ़्री नंबर जारी किया गया है.
अधिक जानकारियां भारत के <link type="page"><caption> हज मिशन के इस फ़ेसबुक पन्ने</caption><url href="https://www.facebook.com/hajmission" platform="highweb"/></link> पर दी जा रही हैं.
मारे गए भारतीयों में गुजरात के 15, केरल के 7, झारखंड के 7, तमिलनाडु के दो और कर्नाटक, बिहार, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश के एक-एक हाजी शामिल हैं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












