हज: पहले भी हो चुके हैं कई हादसे

इमेज स्रोत, Reuters

सऊदी अरब में अधिकारियों के अनुसार गुरुवार को हज के दौरान मची भगदड़ में 453 से ज़्यादा लोगों की मौत हो गई है और क़रीब 713 लोग घायल हो गए हैं.

हादसे का कारण शैतान को कंकड़ मारने की रस्म के दौरान मची भगदड़ बताया जा रहा है.

इस बीच, भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा है कि जेद्दाह स्थित उनका मिशन मक्का की घटना पर नज़र रखे हुए है. अभी तक किसी भारतीय की मौत की ख़बर नहीं है.

इमेज स्रोत, Reuters

हज के दौरान पहले भी ऐसी कुछ घटनाएं हुई हैं.

हज के दौरान कुछ अन्य बड़े हादसे

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>