पीएम की ब्रिक्स नेताओं के साथ बैठक

इमेज स्रोत, Reuters

चीन में रविवार को शुरू हुए जी-20 शिखर सम्मेलन से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाक़ात की. तीन महीने में दोनों नेताओं की ये दूसरी मुलाक़ात है.

चीन के हांगचाउ में आज से शुरू हुई बैठक की जानकारी देते हुए विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने ट्वीट किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाक़ात की.

उसके बाद प्रधानमंत्री ने ब्रिक्स समूह के दूसरे नेताओं से भी मुलाक़ात की. इस बैठक में रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन, चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग, दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति जैक़ब ज़ूमा और ब्राज़ील के राष्ट्रपति मिशेल टेमर शामिल थे.

इमेज स्रोत, epa

विकास स्वरूप ने ट्वीट कर जानकारी दी कि अक्तूबर में गोवा में होने वाले ब्रिक्स सम्मेलन से पहले एक रूपरेखा तैयार की गई.

इमेज स्रोत, twitter

विकास स्वरूप का कहना था, ''ब्रिक्स के अध्यक्ष होने के नाते हमलोगों ने इस बार का एजेंडा एक ज़िम्मेदार, समावेशी और सामूहिक हल तलाशना रखा है जो कि जी-20 शिखर के केंद्रीय प्राथमिकताओं को दर्शाता है''.

आज से शुरू हो रही शिखर वार्ता में भारत के एकबार फिर से परमाणुआपूर्तिकर्तासमूह (एनएसजी) मामले को मज़बूती से उठाने की संभावना है.

उधर, भारत और वियतनाम के क़रीब आने से चीन पर भी कूटनीतिक दबाव बन रहा है. दक्षिण चीन सागर के विवादित क्षेत्र में चीन अपना दबदबा बढ़ाने की कोशिशें कर रहा है.

ऐसे में भारत और वियतनाम या भारत और जापान का क़रीब आना चीन के लिए चिंता का विषय होता जा रहा है.

इमेज स्रोत, AFP

चीन हमेशा ही दक्षिण चीन सागर पर अपना दावा करता आया है और वियतनाम समेत कई देशों से उसका विवाद भी है.

उम्मीद की जा रही है कि इस सम्मेलन में एनएसजी, चरमपंथ, कार्बन उत्सर्जन सहित कई अहम मुद्दों पर कठोर निर्णय लिए जाएंगे.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)