अमरीका के कैनेडी स्पेस सेंटर में धमाका

इमेज स्रोत, NASA

अमरीका के फ्लोरिडा राज्य के कैनेडी स्पेस सेंटर में हुए धमाके में फ़ेसबुक का एक कम्यूनिकेशन सैटेलाइट तबाह हो गया.

धमाका लॉन्च पैड पर हुआ जहां स्पेसएक्स कंपनी एक रॉकेट लॉन्च करने जा रही थी.

स्पेस एक्स कंपनी ने बताया कि सोशल मीडिया वेबसाइट फ़ेसबुक का कम्यूनिकेशन सैटेलाइट शनिवार को लॉन्च किया जाना था, वो भी तबाह हो गया.

यूटेलसैट कम्यूनिकेशन्स के साथ साझेदारी में फ़ेसबुक इसरायल में बने एमॉस-6 उपग्रह का इस्तेमाल करने वाला था.

एमॉस-6 उपग्रह की मदद से सब-सहारा अफ्रीका के देशों में बड़ी संख्या में लोगों के लिए फ़ेसबुक के इंटरनेट डॉट ओआरजी के तहत ब्रॉडबैंड इंटरनेट मुहैया कराने की योजना थी.

इमेज स्रोत, Frank Jakubetz

धमाका इतना ज़बरदस्त था कि इससे कई मील दूर इमारतें हिल गईं.

स्पेसएक्स ने कहा कि रॉकेट में ईंधन भरने के दौरान कोई गड़बड़ी हुई थी.

इमेज स्रोत, SPACEX

इस धमाके में किसी के घायल होने की ख़बर नहीं है.

अफ्रीका के दौरे पर गए फ़ेसबुक के संस्थापक मार्क ज़करबर्ग ने कहा कि वो सैटेलाइट तबाह होने की ख़बर से काफ़ी मायूस हैं.

अपने फ़ेसबुक अकाउन्ट पर उन्होंने लिखा है, '' हम सभी लोगों को आपस में जोड़ने के अपने मिशन के प्रति प्रतिबद्ध हैं और ये सटेलाइट जो सुविधा देने वाला था उस लक्ष्य को पाने तक काम करते रहेंगे.''

विशेषज्ञों ने कहा है कि एमॉस-6 उपग्रह की कीमत 20 करोड़ डॉलर से ज़्यादा आंकी गई है.

इमेज स्रोत, Erin Head

नासा का कहना है कि स्पेसएक्स कंपनी रॉकेट की जांच कर रही थी जो कि इस सप्ताह के अंत में एक सैटेलाइट को अंतरिक्ष में ले जाने वाली थी.

स्पेसएक्स कंपनी अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन तक रसद ले जाने के लिए फ़ैलकन-9 रॉकेट का इस्तेमाल करती है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)