दक्षिण अफ्रीका का गुप्ता परिवार सब कुछ बेचेगा

इमेज स्रोत, Gallo images
दक्षिण अफ्रीका में चर्चित गुप्ता परिवार वहां सभी कारोबारों में अपनी हिस्सेदारी बेचने की योजना बना रहा है.
बेहद अमीर गुप्ता परिवार पर आरोप है कि दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति जैकब ज़ूमा पर उसका बहुत अधिक प्रभाव हैं.
एक बयान में गुप्ता परिवार ने कहा है कि साल के आख़िर तक वो अपनी हिस्सेदारी बेचने का काम पूरा कर लेंगे.
गुप्ता परिवार 1993 में भारत से दक्षिण अफ्रीका जा कर बसा. कहा जाता है कि गुप्ता परिवार का इतना असर है कि वो किसी को सरकार में मंत्री भी बनवा सकता है.
वहीं गुप्ता परिवार का कहना है कि उन्हें राजनीति स्वार्थों के चलते निशाना बनाया जाता है.

इमेज स्रोत, AP
इसी साल मार्च में वरिष्ठ मंत्री म्बेसी जोनास ने कहा था कि उन्हें गुप्ता परिवार के एक सदस्य ने वित्त मंत्रालय दिलाने का प्रस्ताव दिया था.
राष्ट्रपति जैकब ज़ूमा और गुप्ता परिवार, दोनों ही इस बात से इनकार करते हैं कि इस परिवार का सरकार पर इतना प्रभाव है कि वो किसी को मंत्री भी बनवा सकते हैं.
राष्ट्रपति ज़ूमा पर संसद में भी गुप्ता परिवार के उन पर प्रभाव को लेकर तीखे सवालों का सामना करना पड़ा है.
गुप्ता परिवार दक्षिण अफ्रीका का एक प्रमुख उद्योग घराना है. उनकी कंपनियों में क़रीब 10,000 लोग काम करते हैं.
कंप्यूटर, खनन, हवाई यात्रा, ईंधन, तकनीक और मीडिया जैसे क्षेत्रों में गुप्ता परिवार का अहम दख़ल है.

इमेज स्रोत, GUPTA FAMILY
राष्ट्रपति ज़ूमा से गुप्ता परिवार के नज़दीकी संबंध हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












