फिलीपींस की महिला सुपारी किलर

इमेज स्रोत, CARLO GABUCO
फिलीपींस में सरकार और नशीली दवाओं के गिरोहों के बीच बर्बर युद्ध जारी है.
राष्ट्रपति रोड्रेगो दुतेर्ते के ड्रग माफिया के खिलाफ युद्ध छेड़ने के बाद से अब तक कुछ ही हफ्तों में लगभग 2,000 हत्याएं हो चुकी हैं.
राष्ट्रपति ने इस साल जून में सत्ता में आने के बाद वादा किया था कि वे पहले छह महीने में 100,000 ड्रग अपराधियों को खत्म करेंगे.
देश में जारी नशीली दवाओं के कारोबारियों और उनकी हत्या करने वालों के बीच जारी संघर्ष के बीच बीबीसी के जोनाथन हेड की मुलाकात एक महिला से हुई. मारिया.
मारिया (वास्तविक नाम नहीं) एक सुपारी किलर हैं. वह अब तक छह लोगों की हत्या कर चुकी हैं.
पहली नजर में मारिया को देखकर अंदाजा नहीं लगाया जा सकता कि वह ठेके पर लोगों की हत्या करती है.

इमेज स्रोत, CARLO GABUCO
गोद में एक नन्हीं बच्ची, घबराया चेहरा, कमजोर शरीर.
मारिया बताती हैं, "जब मैंने पहली बार गोली मारी तो बहुत नर्वस थी, डरी हुई थी."
मारिया सरकार प्रायोजित ड्रग माफिया के खिलाफ़ अभियान का अहम हिस्सा हैं. सरकार ने एक हिट टीम बनाई है. इस टीम में मारिया सहित तीन महिलाएं भी हैं.
ये महिलाएं सरकार के लिए अहम हैं. क्योंकि महिला होने के कारण इन पर कोई शक नहीं करता और ये बिना किसी खतरे के टारगेट तक पहुंच जाती हैं.

इमेज स्रोत, Reuters
राष्ट्रपति दुर्तेते ने सत्ता संभालने के बाद नागरिकों और पुलिस से अपील की थी कि वे उन ड्रग कारोबारियों को गोली मार दें जो गिरफ्तारी का विरोध करते हैं.
जब मारिया से पूछा गया कि आपको हत्या का आदेश कौन देता है, उन्होंने बताया, "हमारे बॉस, पुलिस अधिकारी."
उन्होंने बताया कि ये सब कैसे शुरू हुआ. दरअसल देश में जारी विवादित ड्रग युद्ध के दौरान उनके पति को एक पुलिस वाले ने किसी कर्जदार व्यक्ति की हत्या का जिम्मा दिया. वह व्यक्ति ड्रग का धंधा करता था.
इसी बीच एक बार उन्हें एक महिला की जरूरत पड़ी.
मारिया ने बताया, "मेरे पति ने मुझसे ये काम करने को कहा. जब मैंने उसे देखा, पास गई और गोली मार दी."
मारिया और उनके पति आर्थिक रूप से कमजोर मनीला से आते हैं. कॉन्ट्रैक्ट किलर बनने से पहले उनके पास रोजी रोटी का कोई नियमित साधन नहीं था.

इमेज स्रोत, CARLO GABUCO
अब उन्हें एक हत्या के लिए 430 डॉलर मिलते हैं. हालांकि ये रकम तीन या चार लोगों में बंटती है.
ये गरीब फिलीपींसवासियों का भाग्य है. अब ऐसा लगता है कि मारिया के पास कोई और चारा नहीं है.
हालांकि फिलीपींस में कॉन्ट्रैक्ट कीलिंग कोई नई बात नहीं है. लेकिन हिट स्क्वायड यानी हिट दिल इतना व्यस्त कभी नहीं था.
राष्ट्रपति ने सत्ता में आने के बाद नशीली दवाओं के गिरोह को चेतावनी दी, "मेरे देश को बर्बाद मत करो, वरना मैं तुम लोगों को ख़त्म कर दूंगा"
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)












