ड्रग ओवरडोज़ से अमरीका में 47,000 मौतें

ड्रग ओवरडोज़

इमेज स्रोत, Getty

अमरीकी संस्था सेंटर्स फॉर डिज़ीज़ कंट्रोल एंड प्रिवेंशन ने एक रिपोर्ट में कहा है कि अमरीका में अधिक मात्रा में दवाइयों से होने वाली मौतों में सात फ़ीसदी बढ़ोतरी हुई है.

पिछले साल यानी साल 2014 में अमरीका में ड्रग ओवरडोज़ से 47,000 लोगों की मौत हो गई.

स्टडी के मुताबिक़ ओपिऑयड आधारित ऑक्सीकॉंटिन और हाइड्रोकोडोन जैसी दर्द निवारक दवाओं का ज़रूरत से ज्यादा इस्तेमाल हो रहा है.

अपनी रिपोर्ट में सीडीसी ने यह भी कहा है कि 61 फीसदी ऐसी मौतों में हेरोइन समेत किसी ना किसी ओपिऑयड का इस्तेमाल पाया गया है.

ड्रग ओवरडोज़

इमेज स्रोत, Getty

शोध में कहा गया है कि जो लोग दर्द निवारक प्रिस्क्रिप्शन दवाओं का इस्तेमाल करते हैं, वो अक्सर हेरोइन का इस्तेमाल करने लगते हैं क्योंकि नुस्ख़े वाली दवाइयों को बाज़ार से लेना मुश्किल हो जाता है.

रिपोर्ट में लिखा है, "अमरीका ड्रग ओवरडोज़ मौतों की महामारी से गुज़र रहा है."

रिपोर्ट के मुताबिक़, अमरीका के 14 राज्यों में ड्रग ओवरडोज़ से मौत के मामले तेज़ी से बढ़े हैं और सभी समुदाय के स्त्री-पुरुष इससे प्रभावित हैं.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें<link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>