फ़्रांस: दवा के परीक्षण में एक व्यक्ति की मौत

इमेज स्रोत, Reuters

फ्रांसीसी मीडिया की रिपोर्टों में कहा गया है कि दवाओं के परीक्षण के दौरान ब्रेन डेड हुए एक व्यक्ति की मौत हो गई है.

ये व्यक्ति उन छह लोगों में शामिल है जिनका रेने शहर के अस्पताल में इलाज हो रहा था. अस्पताल का कहना है कि पांच अन्य लोगों की हालत स्थिर है.

उधर, फ्रांसीसी स्वास्थ्य मंत्रालय ने इन ख़बरों को ग़लत बताया है कि इन लोगों पर जिस पेन-किलर दवा का परीक्षण किया गया, वो भांग आधारित थी.

पेरिस के अभियोजकों ने इस मामले में जांच शुरू की है. ये दवा पुर्तगाल की कंपनी बिएल ने बनाई थी.

दवाओं के इस परीक्षण को रेने की एक निजी प्रयोगशाला कर रही थी, जिसे अब रोक दिया गया है.

परीक्षण में दवा को निगलना था और इसमें 90 लोगों ने अपनी इच्छा से भाग लिया था.

इस प्रयोग में भाग लेने वाले 84 अन्य लोगों में से कई के टेस्ट किए गए, लेकिन उन्हें किसी तरह की समस्या का सामना नहीं करना पड़ा है.

<bold>बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>