इंडोनेशिया में एक घर से मिले 650 पेंगोलिन

इमेज स्रोत, BBC World Service

इंडोनेशिया की पुलिस ने एक व्यक्ति के घर के फ्रीजर से 650 पेंगोलिन मिलने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया है.

पेंगोलिन विलुप्तप्राय जीव हैं. इन्हें फ्रीजर में प्लास्टिक में लपेट कर रखा गया था.

पुलिस को उस व्यक्ति के घर पर बड़ी संख्या में फ़्रीजर देख कर शक हुआ था.

इन फ़्रीजर को जब पुलिस ने खंगाला तो भीतर पेंगोलिन मिले. पेंगोलिन को चींटी खाने वाले जीव के रूप में भी जाना जाता है.

पेंगोलिन का मांस एशिया के कई हिस्सों में पसंद किया जाता है.

इंडोनेशिया के भीतर सक्रिय तस्कर विरोध दल के एक सदस्य ने बीबीसी को बताया कि वे जानवरों के तस्करी के मामलों के प्रति बेहद गंभीर हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)