परिवार ने जीती 6.1 करोड़ पाउंड की लॉटरी

यूरोमिलियन लॉटरी

इमेज स्रोत, AFP

मेनमॉथशायर में एक व्यवसायी परिवार 6.1 करोड़ पाउंड यानि 543.1 करोड़ रूपयों का यूरोमिलियन जैकपॉट जीता है.

शुक्रवार को जिन जीतने नंबरों की घोषणा की गई थी वो थे – 01, 21, 26, 40 और 50. जीतने वाले लकी स्टार नंबर थे 02 और 04.

जीतने वाले परिवार के <link type="page"><caption> सभी 7 नंबर</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/news/uk-36929452" platform="highweb"/></link> इनके पास थे और इस परिवार ने 61,102,443 पाउंड की रकम जीती जो कि ब्रिटेन के इतिहास में लॉटरी में सबसे बड़ी जीत में से एक है.

कोलिन और क्रिस वीयर

इमेज स्रोत, BBC World Service

इससे पहले ब्रिटेन में यूरोमिलियन जैकपॉट की सबसे बड़ी जीत 161,653,000 पाउंड की थी जो नार्थ अयरशायर में लार्ग्स के <link type="page"><caption> कोलिन और क्रिस वीयर</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/news/uk-scotland-glasgow-west-18801698" platform="highweb"/></link> से जुलाई 2011 में जीती थी.

ब्रिटेन में यूरोमिलियन चलाने वाले नेशनल लॉटरी के ऑपरेटर चैमेलॉट ने अभी तक जीतने वाले के नाम की घोषणा नहीं की है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)