10 दिन तक एयरपोर्ट पर महबूबा का इंतज़ार

Alexander Pieter Cirk

एक डच नागरिक अपनी प्रेमिका से मिलने की आस में चीन पहुंचे और फिर अस्पताल पहुंच गए क्योंकि इंतज़ार करते-करते वो थककर बीमार हो गए थे.

41 साल के एलेक्ज़ेंडर पीटर सिर्क हाल ही में हॉलैंड से चीन के हुनान प्रांत अपनी प्रेमिका से मिलने की उम्मीद में पहुंचे थे. ये महिला झांग के नाम से जानी जाती हैं.

लेकिन चांगशा एयरपोर्ट पर वो दस दिन तक प्रेमिका झांग का इंतज़ार करते रहे लेकिन वो नहीं आई.

सिर्क ने चीनी मीडिया को बताया कि 26 वर्षीय झांग से उनका परिचय एक ऐप के ज़रिए दो महीने पहले हुआ था और फिर उनके बीच प्यार हो गया.

फिर उन्होंने अपनी प्रेमिका से मिलने का फ़ैसला किया. लेकिन जब वो हुनान पहुंचे तो वो उनसे मिलने नहीं आईं.

हुनान टीवी के मुताबिक चीन पहुंचने के बाद अगले दस दिन तक सिर्क एयरपोर्ट में ही रुके रहे और प्रेमिका का इंतज़ार करते रहे. आखिरकार गंभीर शारीरिक थकान की वजह से बीमार होने पर उन्हें अस्पताल ले जाना पड़ा.

फिर टीवी पर ख़बर चलने के बाद झांग ने चैनल से संपर्क किया और बताया कि उन्होंने समझा था कि ये सब एक मज़ाक है.

उन्होंने हुनान टीवी को बताया, "हमारे बीच प्रेम संबंध विकसित हुए थे, लेकिन बाद में उनका व्यवहार मुझे कुछ अजीब लगने लगा. एक दिन अचानक उन्होंने मुझे हवाई जहाज़ के टिकट की तस्वीर भेजी और मुझे लगा कि ये सब एक मज़ाक है."

झांग ने ये भी बताया कि सिर्क जब एयरपोर्ट पर पहुंचे, वो प्लास्टिक सर्जरी के लिए दूसरे प्रांत में थीं और उन्होंने अपना फ़ोन भी बंद रखा था.

उसके बाद ये ख़बर चीनी सोशल मीडिया में ट्रेंड करने लगी. ज़्यादातर लोग सिर्क के इस अजीब व्यवहार पर टिप्पणी कर रहे थे.

एक यूज़र ने लिखा, "वो ज़रूर बेवकूफ़ हैं. कोई ऐसा क्यों करेगा."

एक अन्य यूज़र ने लिखा, "क्या उन्हें पता नहीं कि चीन में सब कुछ नक़ली है?"

एक अन्य व्यक्ति ने लिखा, "शायद वो एयरपोर्ट पर गई होंगी. लेकिन सिर्क को देखकर लौट गई होंगी."

हालांकि कुछ लोगों की प्रतिक्रियाओं में सिर्क के लिए सहानुभूति भी थी.

एक ने लिखा, "इस शख्स ने तो रिश्ते को गंभीरता से ले लिया है. उसकी भावनाओं से खिलवाड़ नहीं किया जाना चाहिए. अगर लड़की अब उन्हें नहीं चाहती तो उन्हें बता देना चाहिए ताकि वो घर लौट सकें."

एक व्यक्ति ने लिखा, "चीनी लोगों के चरित्र के बारे में इससे क्या पता चलता है."

सिर्क इसी हफ्ते लौटने वाले थे.

हालांकि झांग के हवाले से ख़बरें आ रही हैं कि संभलने के बाद वो सिर्क से मिलना चाहेंगी और इस रिश्ते को वो अभी भी क़ायम रखना चाहती हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)