डोनल्ड ट्रंप भरोसे के लायक नहीं हैं- हिलेरी

इमेज स्रोत, Reuters

हिलेरी क्लिंटन ने फिलाडेल्फिया में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार और प्रतिद्वंद्वी डोनल्ड ट्रंप पर हमला बोलते हुए कहा कि राष्ट्रपति पद के लिए उनमें न तो न तो चरित्र है, ऩ ही अनुभव.

क्लिंटन ने डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रीय सम्मेलन में पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के लिए नामांकन स्वीकार कर लिया है.

उन्होंने सम्मेलन में बोलते हुए पार्टी की एकता का आह्वाहन किया और कहा कि हम किसी धर्म पर पाबंदी नहीं लगाएंगे.

हिलेरी क्लिंटन ने अमरीकी राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनल्ड ट्रंप पर हमला बोला.

उन्होंने कहा, "किसी ऐसे शख्स पर भरोसा न करें जो कहता हो कि सिर्फ मैं हालात ठीक कर सकता हूं. क्लीवलैंड में डॉनल्ड ट्रंप ने ऐसा ही कहा था."

क्लिंटन ने कहा, "हम अमरीकी ऐसा कभी नहीं कहते. अमरीकी कहते हैं कि हम मिलकर हालात ठीक करेंगे."

उन्होंने कहा कि हम किसी धर्म पर रोक नहीं लगाएंगे. हम सब मिलकर आतंकवाद से लड़ेंगे.

उन्होंने बराका ओबामा का जिक्र करते हुए कहा कि ओबामा ने हमारे देश को बुरे आर्थिक संकट से बचाया.

उन्होंने अपने समर्थकों को शुक्रिया कहा और अपने डेमोक्रेट प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवार बर्नी सैंडर्स का भी धन्यवाद कहा.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबु</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>क और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)