टेलीकॉम कंपनी वेरीज़ोन ने याहू को खरीदा

इमेज स्रोत, flickr
अमरीका की टेलीकॉम क्षेत्र की दिग्गज कंपनी वेरीज़ोन कम्यूनिकेशन लगभग पांच अरब डॉलर के सौदे में याहू का अधिग्रहण करने जा रही है.
याहू का विलय एओएल में होगा. वेरीज़ोन ने इसे बीते साल खरीदा था.
चीन की फर्म अलीबाबा में याहू की जो हिस्सेदारी है, वो इस सौदे में शामिल नहीं है.
साल 2008 में माइक्रोसॉफ्ट ने याहू को 44 अरब डॉलर की पेशकश की थी.
वहीं डॉट कॉम बूम के दौरान याहू की कीमत 125 अरब डॉलर आंकी गई थी. मौजूदा सौदे की कीमत उससे काफी कम है.

इमेज स्रोत, Getty
वेरीज़ोन का कहना है कि ये सौदा याहू के इंटरनेट बिज़नेस के लिए है और इससे वो वैश्विक मोबाइल मीडिया कंपनी बन जाएगी.
याहू के प्रतिमाह एक अरब से ज्यादा सक्रिय यूजर हैं.
याहू की चीफ एक्ज़ीक्यूटिव मारिसा मेयर ने कहा, "याहू वो कंपनी है जिसने दुनिया को बदल दिया और वो वेरीज़ोन और एओएल के साथ मिलकर ऐसा करती रहेगी."
अधिग्रहण की प्रक्रिया साल 2017 की शुरुआत में पूरी होगी.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)












