याहू में बड़े पैमाने पर कामगारों की छुट्टी

इंटरनेट कंपनी याहू अपने 15 फ़ीसद कर्मचारियों की छुट्टी करने जा रहा है.

कंपनी ने ये फ़ैसला घटते मुनाफे से निपटने के लिए तैयार किया है.

कटौती के बाद कंपनी में स्टॉफ़ की कुल तादाद 2016 के अंत तक 9,000 रह जाएगी.

याहू ने ये फ़ैसला इस साल की रिपोर्ट में 4.3 अरब डॉलर घाटे की ख़बर के बाद लिया है.

कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मरिसा मेयर ने एक बयान में कहा है, "ये एक कड़ा कदम है. इससे उत्पाद और संसाधनों में बड़े पैमाने पर बदलाव आएगा."

कटौती का मक़सद फेसबुक और गूगल की बढ़ती लोकप्रियता से मुक़ाबला करने के लिए संघर्ष कर रही इंटरनेट कंपनी की मुश्किलों को कम करना है.

इमेज स्रोत, GETTY IMAGES

दिसंबर में कंपनी ने घोषणा की थी कि वह चीनी ई-कॉमर्स साइट अलीबाबा में अपने शेयर बेचने की योजना से कदम पीछे हटा रही है. इसकी जगह अब वह अपने इंटरनेट के अहम कारोबार को बढ़ाने पर ध्यान देगी.

नौकरियों में कटौती करने के साथ ही कंपनी याहू टीवी और याहू गेम्स जैसे कुछ प्रोडक्ट को बेचने की भी योजना बना रही है. ताकि वो सर्च बिजनेस, ईमेल और टम्बलर ब्लॉगिंग साइट पर अधिक ध्यान केंद्रित कर सके.

यही नहीं कंपनी दुबई, मेक्सिको सिटी, ब्यूनस ऑयर्स, मैड्रिड और मिलान के दफ्तर भी बंद कर रही है.

याहू ने अनुमान लगाया है कि अपने प्रोडक्ट में केवल कटौती से वह 1 अरब डॉलर तक की उगाही कर सकता है.

निवेशक मिस मेयर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी के पद से हटने का दबाव डाल रहे हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)