पाक: 'अब कंदील का परिवार बेटे को माफ़ नहीं कर सकता'

कंदील बलोच का परिवार, उसकी हत्या के लिए गिरफ़्तार किए गए बेटे को माफ़ नहीं कर सकता है.

पाकिस्तान में ऐसे मामलों में क़ानूनी तौर पर माफ़ी का प्रावधान है जिसके चलते 'ऑनर किलिंग' के कई दोषियों को सज़ा नहीं मिलती है.

अब पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की सरकार ने ऐसे क़ानून प्रावधान को ख़त्म कर दिया है.

सोशल मीडिया पर ख़ासी सक्रिय 26 साल की क़ंदील बलोच की शनिवार को उसके घर पर गला घोंट कर हत्या कर दी गई थी.

पुलिस ने कंदील के भाई वसीम बलोच को इस मामले में गिरफ़्तार किया था.

पुलिस के अनुसार इस मामले में अब इस्लामी धर्मगुरु मुफ़्ती अब्दुल क़वी की भूमिका की भी जांच हो रही है.

हालाँकि उन्होंन इस मामले में अपने संबंध से पूरी तरह से इनकार किया है.

कुछ हफ़्ते पहले मुफ़्ती अब्दुल क़वी के साथ बलोच की एक सेल्फ़ी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी जिस पर पाकिस्तान में काफ़ी हंगामा हुआ था.

हालांकि मुफ़्ती अब्दुल ने कंदील की हत्या के बाद कहा था कि 'बलोच के साथ जो हुआ वह धार्मिक शख्सियतों का मज़ाक उड़ाने वालों के लिए एक सबक है.'

इस बीच पाकिस्तानी हास्य अभिनेता जुनैद अक़रम का फेसबुक पर पोस्ट किया <link type="page"><caption> 'दिस वन्स फॉर क़ंदील बलोच'</caption><url href="https://www.facebook.com/junaid.akram/videos/1123698427673738/" platform="highweb"/></link> वीडियो करीब 11,000 से भी ज्यादा बार शेयर किया जा चुका है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)