क़ंदील बलोच की 'हत्या के लिए' भाई गिरफ़्तार

इमेज स्रोत, AFP

पाकिस्तान में पुलिस का कहना है कि उन्होंने पाकिस्तानी मॉडल क़ंदील बलोच की हत्या के मामले में उसके भाई को गिरफ़्तार किया है.

पुलिस की मौजूदगी में एक प्रेस कांफ़्रेंस के दौरान क़ंदील बलोच के भाई, वसीम ने स्वीकार किया कि उन्होंने शनिवार को घर पर कंदील की गला घोंट कर हत्या कर दी.

वसीम ने कथित तौर पर क़ंदील को अपना हाई-प्रोफाइल मॉडलिंग करियर छोड़ने के लिए कहा था.

क़ंदील बलोच अपनी बेधड़क और बोल्ड अंदाज वाली तस्वीरों और वीडियो को पोस्ट करने के लिए सोशल मीडिया स्टार बन गई थीं.

क़ंदील बलोच

इमेज स्रोत, QANDEEL BALOCH TWITTER

सोशल मीडिया पर उनके फॉलोअर की संख्या काफी बड़ी थी.

लेकिन परंपरावादी विचारधारा के लोग उनकी कड़ी निंदा भी करते थे.

क़ंदील हाल ही में एक धर्मगुरु के साथ सेल्फ़ी पोस्ट करने के बाद भी चर्चा में आईं थीं.

<link type="page"><caption> मुस्लिम धर्मगुरु मुफ़्ती अब्दुल क़वी के साथ इस सेल्फ़ी </caption><url href="http://www.bbc.com/hindi/international/2016/06/160621_qandeel_baloch_selfie_with_mufti_pkp" platform="highweb"/></link>के बाद पाकिस्तान में काफ़ी हंगामा हुआ था.