'कंदील मेरी बेटी नहीं, मेरा बेटा थी'

इमेज स्रोत, AFP
पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक विवादास्पद मॉडल क़ंदील बलोच की हत्या के बाद उनके पिता उसके पक्ष में खुलकर सामने आए हैं.
डॉन अख़बार के मुताबिक क़ंदील के पिता मोहम्मद अज़ीम ने संवाददाताओं से कहा, "कंदील मेरी बेटी नहीं, बेटा थी. मैं ने अपना बेटा गंवाया है. उसने हम सबकी मदद की, उस भाई की भी जिसने उसकी हत्या कर दी.''

इमेज स्रोत, AFP
क़ंदील के छोटे भाई वसीम ने पुलिस की मौजूदगी में हुए प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि बीते शनिवार को उसने क़ंदील को नशे की दवा देकर उसका गला घोंट दिया क्योंकि उसने परिवार को बदनाम किया था.
वसीम ने कथित तौर पर क़ंदील को अपना हाई-प्रोफाइल मॉडलिंग करियर छोड़ने के लिए कहा था.

इमेज स्रोत, AFP
सोशल मीडिया की विवादित मॉडल क़ंदील को रविवार को मुल्तान के पास उनके पुश्तैनी घर डेरा ग़ाज़ी ख़ान में सुपुर्द-ए-ख़ाक कर दिया गया. उनके जनाज़े में हज़ारों लोग शरीक हुए.

इमेज स्रोत, AFP
क़ंदील के पिता ने ही अपने बेटे के ख़िलाफ़ पुलिस में हत्या का मामला दर्ज़ कराया था. क़ंदील के पिता ने पाकिस्तानी मीडिया से ये भी कहा, "क़ंदील के दोनों भाई उसकी उपलब्धियों से ख़ुश नहीं थे."

26 साल की क़ंदील बलोच का असली नाम फ़ौज़िया अज़ीम था.
क़ंदील बलोच अपनी बेबाक और बोल्ड अंदाज वाली तस्वीरों और वीडियो को पोस्ट करने के लिए सोशल मीडिया स्टार बन गई थीं.
सोशल मीडिया पर उनके फॉलोअर की संख्या काफी बड़ी थी.

इमेज स्रोत, .
पिछले दिनों मुस्लिम धर्मगुरु मुफ़्ती अब्दुल क़वी के साथ उनकी एक सेल्फ़ी के बाद पाकिस्तान में काफ़ी हंगामा हुआ था.
क़ंदील की हत्या के बाद पाकिस्तान एक बार फिर ऑनर किलिंग और ऑनलाइन पर महिलाओं का व्यवहार कैसा हो, इसे लेकर बहस शुरू हो गई है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












