पोकेमॉन गो की सफलता के बाद छाए फ़ेक ऐप

इमेज स्रोत, Reuters
पोकेमॉन गो की धूम दुनिया भर में छा गयी है. इस महीने एंड्राइड और एप्पल के आईओएस ऑपरेटिंग सिस्टम पर ऐप रिलीज़ होने के बाद लोग इस गेम के दीवाने से हो गए हैं.
एंड्रॉइड से इसको डाउनलोड करने के पहले थोड़ा सावधान हो जाएं. पोकेमॉन गो अल्टीमेट नाम का एक ऐप गूगल प्ले स्टोर में आ गया है जो स्मार्टफोन के स्क्रीन को लॉक कर सकता है.

इमेज स्रोत, EPA
डाउनलोड करने पर ये ऐप पोकेमॉन गो के नाम से नहीं बल्कि पाई नेटवर्क के नाम से इनस्टॉल होता है. अगर किसी ने इस ऐप को डाउनलोड करके इनस्टॉल कर लिया तो स्मार्टफ़ोन या टैबलेट पर उसका एक्सेस बिलकुल बंद हो सकता है.
कई और तरह के पोकेमॉन गो के चीट कोड और गाइड भी गूगल प्ले स्टोर में आ गए हैं और <link type="page"><caption> फार्च्यून मैगज़ीन</caption><url href="http://fortune.com/2016/07/16/malicious-pokemon-go-fakes-infiltrate-google-play-store" platform="highweb"/></link> के अनुसार ये किसी के भी स्मार्टफ़ोन या टैबलेट के लिए ख़तरा बन सकते हैं. फार्च्यून मैगज़ीन का कहना है कि कई तरह के ऐप अब पोकेमॉन के नाम का इस्तेमाल कर रहे हैं. ये ऐप प्ले स्टोर में मिल जाएंगे.

एंड्रॉइड के ओपन सिस्टम होने के कारण प्ले स्टोर पर ऐसे ऐप ख़तरे की वजह बन गए हैं.

इमेज स्रोत, AP
पोकेमॉन गो एक वर्चुअल रिएलिटी वाला गेम है जिसमे खेलने वाला वर्चुअल जीवों को पकड़ सकता है, उनके विरुद्ध लड़ सकता है या फिर उन्हें ट्रेन कर सकता है. स्मार्टफ़ोन के गूगल मैप और जीपीएस को इस्तेमाल करते हुए ये वर्चुअल जीवों को किसी के आस-पास के इलाक़े में घूम कर गेम खेलने में मदद करता है.

इमेज स्रोत, AP
ये गेम खेलते हुए लोग उसकी दुनिया खो से जाते हैं जिससे कुछ दुर्घटनाएं भी हो चुकी हैं. फिलहाल पोकेमॉन गो अमरीका, जापान, ऑस्ट्रेलिया और कुछ चुने हुए देशों में ही लॉन्च किया गया है. भारत, सिंगापुर, ताइवान और इंडोनेशिया जैसे देशों में इसके जल्दी ही लॉन्च होने की उम्मीद की जा रही है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












