अपने अंतिम ट्वीट में क्या कहा था क़ंदील ने

इमेज स्रोत, QandeelQuebee
पाकिस्तान की चर्चित मॉडल क़ंदील बलोच की मुल्तान में हत्या कर दी गई है.
अपनी मौत से एक दिन पहले शुक्रवार को किए गए ट्वीट में क़ंदील ने लिखा, "एक महिला के तौर पर हमें अपने लिए खड़ा होना चाहिए, एक-दूसरे के लिए खड़ा होना चाहिए."

इमेज स्रोत, QandeelQuebee
इससे पहले किए गए ट्वीट में क़ंदील ने लिखा, "ज़िंदगी ने मुझे कम उम्र में ही सबक सिखा दिए थे. मेरा एक लड़की से एक आत्मनिर्भर महिला बनने का सफ़र आसान नहीं था."
क़ंदील बलोच ने लिखा था, "अगर आपके पास दृढ़ इच्छाशक्ति है तो कोई भी आपको झुका नहीं सकता है."
एक फ़ेसबुक पोस्ट में क़दील ने लिखा था, "भले ही कितनी ही बार मुझे गिराया जाए लेकिन मैं हर बार फिर उठ खड़ी होउंगी. मैं एक फ़ाइटर हूँ. मैं अपने आप में पूरी सेना हूँ."

इमेज स्रोत, Twitter
उन्होंने लिखा, "मैं उन महिलाओं को प्रेरणा देती रहूंगी जिनके साथ बुरा व्यवहार होता है और समाज जिन पर हावी होता है. मैं आगे बढ़ती रहूंगी और तुम मुझसे नफ़रत करते रहोगे."
क़दील बलोच ने बीते सप्ताह ही अपना पहला म्यूज़िक वीडियो 'बैन' लांच किया था.
उन्होंने ट्विटर और फ़ेसबुक पर इस वीडियो को मिले समर्थन के लिए शुक्रिया भी अदा किया था.
पंजाब पुलिस के मुताबिक़ क़ंदील बलोच की उनके भाई ने ही हत्या की है.












