क़ंदील बलोच और मौलवी की सेल्फ़ी, पाक में हंगामा

क़ंदील बलोच

इमेज स्रोत, QANDEEL BALOCH TWITTER

पाकिस्तान की मॉडल और एक्टर क़ंदील बलोच एक बार फिर सोशल मीडिया पर छा गई हैं.

उन्होंने एक मुस्लिम धर्मगुरु मुफ़्ती अब्दुल क़वी के साथ सेल्फ़ी, अपने ट्विटर और फ़ेसबुक पेज पर डालीं, जो डालते ही पाकिस्तान में वायरल हो गईं.

उसके बाद उन्होंने मुफ़्ती साहब के साथ अपना वीडियो भी सोशल मीडिया पर पोस्ट किया.

क़ंदील बलोच

इमेज स्रोत, Other

इन दिनों रमज़ान चल रहा है. बलोच और अब्दुल क़वी इफ़्तार के दौरान एक होटल में मिले.

सेल्फ़ी में क़ंदील और मुफ़्ती अब्दुल क़वी एक दूसरे के बेहद नज़दीक बैठे दिख रहे हैं. क़ंदील उनकी टोपी पहनकर फ़ोटो ले रही हैं.

बाद में मीडिया से क़ंदील ने कहा, "मुफ़्ती ने मुझसे होटल में मिलने की ख़्वाहिश ज़ाहिर की थी और मिलने पर अपने इश्क़ का इज़हार किया."

लेकिन मुफ़्ती अब्दुल क़वी का कुछ और ही कहना है.

क़ंदील बलोच

इमेज स्रोत, Other

उनके मुताबिक़ क़ंदील ख़ुद उनसे मिलना चाहती थीं और मिलकर अपने लिए दुआ मांगी.

मुफ़्ती साहब ने दावा किया कि क़ंदील ने उनसे दरख़्वास्त की है कि वो उनकी मुलाक़ात राजनेता और पूर्व क्रिकेटर इमरान ख़ान से करा दें.

जियो टीवी से बात करते हुए मुफ़्ती क़वी ने कहा, "मैंने क़ंदील से कहा कि मैं रमज़ान के बाद इमरान से इस बारे में बात करूंगा."

लेकिन क़ंदील ने इस बारे में टीवी चैनल को बताया, "जब मैंने इमरान का नाम लिया तो मुफ़्ती साहब बोले कि इमरान को छोड़ो. वो 65 साल के बुज़ुर्गवार हो चले हैं. जबकि मैं तो महज़ 50 साल का हूं और तुम 25 की. हमारी जोड़ी ज़्यादा जमेगी."

दूसरी ओर मुफ़्ती क़वी ने कहा कि जब मैं फ़ोन पर किसी और से बात कर रहा था तो क़ंदील ने चुपके से उनकी टोपी उठा ली.

क़ंदील पहले भी विवाद में रह चुकी हैं.

वो सोशल मीडिया पर खुलेआम इमरान ख़ान और भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली के प्रति अपने प्यार का इज़हार कर चुकी हैं.

क़ंदील बलोच

इमेज स्रोत, QANDEEL BALOCH TWITTER

इसी साल मार्च में उन्होंने क्रिकेट के वर्ल्ड टी-20 टूर्नामेंट से पहले एलान किया था कि अगर पाकिस्तान की टीम भारत को हरा देती है तो वो स्ट्रिप डांस (कपड़े उतार कर डांस) करेंगी.

लेकिन भारत ने पाकिस्तान को हरा दिया और क़ंदील की ये ख़्वाहिश पूरी नहीं हो पाई.

(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)