तुर्की न जाएं भारतीय नागरिकः सुषमा स्वराज

तुर्की में तख़्तापलट की कोशिश

भारत ने सराकर ने तुर्की के मौजूदा हालात के मद्देनज़र नागरिकों को तुर्की न जाने की सलाह दी है.

साथ ही जो नागरिक तुर्की में हैं उन्हें घरों के भीतर रहने के लिए कहा गया है.

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्विटर पर कहा, "हम तुर्की की स्थिति पर नज़र रखे हुए हैं. भारत सभी पक्षों से लोकतंत्र का समर्थन करने, बहुमत का सम्मान करने और ख़ून ख़राबे से दूर रहने का आह्वान करता है."

एक अन्य ट्वीट में स्वराज ने कहा, "तुर्की में मौजूद भारतीय नागरिक घरों के भीतर ही रहें और भारतीय दूतावास के संपर्क में रहे."

साथ ही भारतीय नागरिकों से सार्वजनिक स्थानों से दूर रहने के लिए भी कहा गया है.

इस्तांबुल

इमेज स्रोत, Getty

उन्होंने कहा, "हालात सामन्य होने तक भारतीय नागरिक तुर्की की यात्रा न करें."

राजधानी अंकारा के लिए हेल्पलाइन नंबर +905303142203 और इस्तांबुल के लिए हेल्पलाइन नंबर +905305671095 भी जारी किए गए हैं.

तुर्की में सेना के एक गुट ने शुक्रवार रात तख़्तापलट की कोशिश की है जिसके बाद राजधानी अंकारा और इस्तांबुल से हिंसक झड़पों की ख़बरे हैं.

हिंसा में कई लोग मारे गए हैं जिनमें ज़्यादातर आम नागरिक हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)