पाक जनरल ने की कश्मीरियों की हिमायत

इमेज स्रोत, APP
पाकिस्तानी सेना के प्रमुख जनरल राहिल शरीफ ने भारत प्रशासित कश्मीर में भारतीय फौज के हाथों कश्मीरियों के मारे जाने की निंदा की है.
उन्होंने कहा कि दुनिया कश्मीरियों की इच्छा और उनके संघर्ष को स्वीकार करे.
जनरल राहिल शरीफ का कहना था कि वैश्विक समुदाय कश्मीर समस्या के हल और क्षेत्र में लंबे अरसे से चल रहे तनाव को कम करने में मदद करे ताकि क्षेत्र में शांति हो.
पाकिस्तानी फौज के प्रवक्ता के मुताबिक बुधवार को राहिल शरीफ की अध्यक्षता में एक बैठक हुई.

इमेज स्रोत, AP
बैठक के दौरान राहिल शरीफ ने भारतीय सेना के हाथों कश्मीरियों की मौत की निंदा करते हुए कहा कि दुनिया कश्मीरियों की आज़ादी की इच्छा का आदर करे और उनकी कोशिशों को सम्मान दे.
कश्मीर में पिछले शुक्रवार को हिज़बुल मुजाहिदीन के कमांडर बुरहान वानी के मारे जाने के बाद से विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं जिसमें अब तक 36 लोग मारे जा चुके हैं.
इससे पहले संयुक्त राष्ट्र के तत्वाधान में हो रहे मानवाधिकार सम्मेलन में भी पाकिस्तान ने कश्मीर का मुद्दा उठाया जिसका भारत ने कड़ा विरोध किया है.
संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान की राजदूत मलीहा ने लोधी भारत पर आरोप लगाते हुए कहा कि भारतीय फौज कश्मीरियों को कुचल रही है.

इमेज स्रोत, EPA
हालांकि इसके बाद सम्मेलन को संबोधित करते हुए संयुक्त राष्ट्र में भारतीय दूत सैयद अकबरउद्दीन ने कहा कि पाकिस्तान संयुक्त राष्ट्र के मंच का गलत उपयोग करने की कोशिश कर रहा है .
उनका कहना था, ''अफसोस कि ऐसा हुआ और यह कोशिश पाकिस्तान ने की. पाकिस्तान जो दूसरों की ज़मीन पर नज़र गड़ाए रहता है, और इसके लिए आतंकवाद को नीति के रूप में इस्तेमाल करता हैपाकिस्तान इन सारे कामों को मानवाधिकारों के समर्थन का नाम देता है. लेकिन अंतरराष्ट्रीय समुदाय अब पाकिस्तान की चालों को समझता है. और ऐसी कोशिशों का संयुक्त राष्ट्र पर कोई असर नहीं होता है.''
(बीबीसी हिन्दी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="www.twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












