जानेमाने समाजसेवी अब्दुल सत्तार ईधी का निधन

अब्दुल सत्तार ईधी

इमेज स्रोत, AFP

पाकिस्तान के चर्चित समाज सेवी अब्दुल सत्तार ईधी का शुक्रवार देर रात निधन हो गया.

ईधी फ़ाउंडेशन के संस्थापक अब्दुल सत्तार ईधी 88 साल के थे.

फ़ाउंडेशन के प्रवक्ता अनवर काज़मी ने बीबीसी हिंदी से उनके निधन की पुष्टि की है.

सिंध इंस्टीट्यूट ऑफ़ यूरोलॉजी एंड ट्रांसप्लांटेशन के डॉक्टर मुरलीधरन ने बीबीसी को बताया कि ईधी साहब का निधन रात ग्यारह बजे हुआ.

शुक्रवार को कराची में उनके बेटे फ़ैसल ईधी ने अपनी मां बिलक़ीस ईधी के साथ एक प्रेस कांफ़्रेंस में बताया कि शुक्रवार सुबह उनके पिता की डायलिसिस के दौरान सांस उखड़ने लगी थी, जिसके बाद उन्हें वेंटीलेटर पर रखा गया था.

उनकी मौत के बाद अस्पताल के बाहर पत्रकारों से बात करते हुए अब्दुल सत्तार ईधी के बेटे फ़ैसल ईधी का कहना था कि उनकी जनाज़े की नमाज शनिवार को जौहर की नमाज के बाद होगी और उनका अंतिम संस्कार ईधी फाउंडेशन में होगा.

फ़ैसल ने बताया कि अब्दुल सत्तार ईधी ने पच्चीस साल पहले ईधी विलेज में अपनी क़ब्र तैयार की थी. उन्हें वहीं दफ़न किया जाएगा.

अब्दुल सत्तार ईधी की इच्छा के मुताबिक़ उनकी आंखें दान कर दी गई हैं.

अब्दुल सत्तार ईधी ने 1957 में कराची शहर से एंबुलेंस सेवा और डिस्पेंसरी सेवा शुरू की थी.

अब पाकिस्तान के चारों प्रांतों में उनकी एंबुलेंस सेवा बीमारों को मदद पहुंचा रही है. ईधी फ़ाउंडेशन अनाथ बच्चों और बुजुर्गों के लिए केंद्र का संचालन भी कर रहा है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करसकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)