'विदेश में पारंपरिक पोशाक न पहनें यूएई के लोग'

अहमद अल-मेनहाली को हिरासत में लिए जाने का एक वीडियो इंटरनेट पर पोस्ट किया गया

इमेज स्रोत, WEWS CHANNEL 5

इमेज कैप्शन, अहमद अल-मेनहाली को हिरासत में लिए जाने का एक वीडियो इंटरनेट पर पोस्ट किया गया

खाड़ी देश संयुक्त अरब अमीरात के लोगों से कहा जा रहा है कि वो विदेशों में अपनी राष्ट्रीय पोशाक न पहनें.

चंद दिनों पहले यूएई के एक नागरिक को अमरीका में हिरासत में ले लिया गया था.

कारोबारी अहमद अल-मेनहाली को ओहायो के एक होटल में पारंपरिक अरबी पोशाक पनने के कारण हिरासत में लिया गया था.

अमरीकी मीडिया रिपोर्टों का कहना है कि होटल के कर्मचारी ने समझा कि अल-मेनहाली का संबंध तथाकथित इस्लामिक स्टेट चरमपंथी संगठन से हो सकता है.

इसके बाद यूएई के आंतरिक मामलों के मंत्रालय ने देश के नागरिकों से आग्रह किया है कि वो इस बात को लेकर सजग रहे हैं कि विदेश में किस तरह के कपड़े पहन रहे हैं.

मंत्रालय के बयान में ओहायो की घटना का जिक्र किए बिना कहा गया है कि यूएई के नागरिकों को विदेश में 'अपनी सुरक्षा' को देखते हुए परांपरिक पोशाक नहीं पहननी चाहिए.

मंत्रालय ने शनिवार को ये चेतावी जारी की है. इससे एक दिन पहले मंत्रालय ने यूरोप जाने वाली नागरिकों से कहा है कि अगर देश में पूरी तरह मुंह ढकने पर पाबंदी है, तो उस पर अमल करें.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)